सड़क दुर्घटना में महिला समेत की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज
अंबा-नवीनगर मुख्य पथ पर
अंबा. अंबा-नवीनगर मुख्य पथ पर कुटुंबा थाना क्षेत्र के तमसी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की हुई मौत के मामले में कुटुंबा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक निकेश विश्वकर्मा के भाई व रवि किशन उर्फ टिंकू के बहनोई नवीनगर थाना क्षेत्र के बरुणा गांव निवासी राजू विश्वकर्मा व मीना देवी के ससुर शिवनंदन साव द्वारा दिये गये संयुक्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में राजू ने कहा है कि एक मई को करीब नौ बजे उसका भाई निकेश विश्वकर्मा एवं साला टंडवा थाना क्षेत्र के झरी निवासी रवि किशन उर्फ टिंकू बाइक से नवीनगर से अंबा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में एक ट्रक के चकमा देने के कारण उनका बाइक अनियंत्रित हो गया और विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे बाइक से टक्कर हो गई. विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे बाइक पर बरुणा गांव निवासी मनोज कुमार, मीना देवी एवं 10 माह की बच्ची सलोनी कुमारी सवार थी. निकेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि रवि किशन एवं मीना देवी की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गया. वहीं, मनोज का इलाज रांची में जारी है. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है