17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय सिंह हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज

औरंगाबाद न्यूज : आक्रोश-गम के बीच व्यापार मंडल अध्यक्ष के शव का हुआ पोस्टमार्टम

औरंगाबाद न्यूज : आक्रोश-गम के बीच व्यापार मंडल अध्यक्ष के शव का हुआ पोस्टमार्टम

औरंगाबाद/नवीनगर.

नवीनगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की हत्या के मामले की प्राथमिकी माली थाना में दर्ज की गयी है. अंकोरहा के मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरि, अंकोरहा गांव के मंटू यादव, राकेश गिरि और पैक्स चुनाव के प्रत्याशी रहे कमलेश मेहता को नामजद आरोपित बनाया गया है. इनके अलावे दो अन्य अज्ञात आरोपित बने हैं. ये सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस लगातार इनके घरों पर दबिश दे रही है. साथ ही इनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. वैसे प्राथमिकी संजय सिंह के पुत्र आकाश कुमार सिंह के बयान पर दर्ज हुई है. हत्या के पीछे चुनावी रंजिश को कारण बताया जा रहा है. ज्ञात हो कि शनिवार की देर शाम माली थाना क्षेत्र के सोनौरा ग्रिड के समीप कार सवार व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनके साथ कार में उनका पुत्र आकाश व एक अन्य व्यक्ति भी था, जो किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहे. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ज्ञात हो कि संजय सिंह की पत्नी मीना देवी अंकोरहा पैक्स से अध्यक्ष के तौर पर चुनाव जीती है. इनके विपक्ष में कमलेश मेहता था, जो हत्या मामले में आरोपित बना है.

हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

शनिवार की रात संजय सिंह की गोली मारकर हत्या की गयी. पूरी रात सोनौरा से लेकर अंकोरहा तक आक्रोश नजर आया. इलाके में मानो सन्नाटा पसर गया. हर किसी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. रविवार की सुबह चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई. पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, डॉ प्रो विजय सिंह, चुलबुल सिंह,जदयू नेता प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव इं सुबोध कुमार सिंह, कांग्रेस नेता मृत्युंजय सिंह, अजय राणा उर्फ कारू सिंह समेत हजारों लोग पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद थे. सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो.

पहले से ही घात लगाये थे अपराधी

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह अपने पुत्र व एक अन्य व्यक्ति के साथ कार से औरंगाबाद से सोनौरा के रास्ते घर लौट रहे थे. सोनौरा ग्रिड के समीप जैसे ही पहुंचे, वैसे ही पहले से घात लगाये बैठे दो बाइक सवार अपराधियों ने वाहन रोकवाया. गाड़ी रोक कर संजय सिंह ने शीशा नीचे गिराया, तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. साथ में बैठे पुत्र व एक अन्य व्यक्ति किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहे. अपराधी भी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. देखते-देखते आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी. देर रात तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. पुलिस की टीम पहुंची, लेकिन आक्रोश के सामने कुछ नहीं कर सकी. पुलिस के वरीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग मानें, जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव औरंगाबाद भेज दिया गया. इधर, घटना को लेकर अंकोरहा गांव में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. माली, एनटीपीसी, नवीनगर समेत अन्य थानों की पुलिस लगातार हर गतिविधियों पर नजर रख रही है. आरोपितों के घरों में ताला लटका हुआ है और परिवार के तमाम सदस्य फरार हैं.

एसआइटी कर रही जांच : एसपी

एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल पर आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया गया. एफएसएल की टीम की ओर से साक्ष्य संकलन किया गया है. माली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. जल्द ही कांड का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें