फुसनुमा गौशाला में लगी आग, दो पशु झुलसे

आग कैसे लगी इसका स्पष्ट कारण पता नहीं पाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 10:23 PM

अंबा. अंबा थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी सुदामा पासवान के फुसनुमा गोशाला में अचानक आग लग गयी. घटना गुरुवार की अहले सुबह की है. आग कैसे लगी इसका स्पष्ट कारण पता नहीं पाया है. ऐसे लोग अपने मन मुताबिक तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि सड़क से गुजरने के क्रम में असामाजिक तत्व के लोगों ने सिगरेट पीकर गौशाला में फेंक दिया, जिससे घटना हुई है. दूसरे तरफ लोग बताते है कि फुसनुमा गौशाला में मामूली क्वॉलिटी का बिजली बल्ब लगाया हुआ था. बल्ब के अधिक गर्म होने से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. अगलगी की घटना में उक्त पशुपालक के दो भैंस झुलस गये. स्थानीय मवेशी अस्पताल कुटुंबा के चिकित्सा कर्मियों द्वारा झुलसे हुए पशुओं को प्राथमिक उपचार किया गया. टीवीओ डॉ कुमुद रंजन ने बताया कि एक पशु की हालत काफी नाजुक है. वहीं, दूसरी भैंस ठीक से रखरखाव करने पर जल्द स्वस्थ हो सकती है. पशुपालक ने बताया कि अगलगी की घटना में तकरीबन डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि घटना से संबंधित अब तक लिखित या मौखिक जानकारी नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version