नवीनगर व रफीगंज में खुलेगा फायर ब्रिगेड स्टेशन

आसमान से अंगारे बरस रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:52 PM
an image

औरंगाबाद/कुटुंबा. सूर्य की प्रचंड किरणें तेज हो गयी है. धरती तप रही है. आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. मौसम का तापमान में अचानक वृद्धि हो गयी है. प्रायः 10 बजे के बाद बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. आहर, पोखर, कुएं, ताल, तलैया सुख गये हैं. भूजल स्तर खिसकने से चापाकल शोभा की वस्तु बन गयी है. इधर जिले में अगलगी की घटनाएं काफी तेज हो गयी है. गत्त दो सप्ताह से विभिन्न क्षेत्रों में अगलगी में सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. वहीं, कई घर स्वाहा हो गया है. कितने पशु झुलस गये. कुछ लोगों को अगलगी की घटना में हताहत हुए है. वर्तमान में अगलगी की घटना की नाम सुनकर लोग सिहर जा रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में आम लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. हालांकि, अगलगी की अधिकतर घटनाएं हाइटेंशन बिजली के तारों टकराने या शार्ट सर्किट से हुई है. अब तक खेतों में जहां-जहां भी आग लगी है सभी जगह से तारों के टकराने का मामला ही सामने आया है. इससे बचाव के लिए बिजली विभाग को तत्परता दिखानी होगी. जिला अग्निशमक पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि जले में हो रही अगलगी की घटनाओं से और जल्द निबटने के लिए दो चार दिनों में नवीनगर व रफीगंज में फायर स्टेशन खोला जाना है. श्री कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, एक अप्रैल से 20 अप्रैल तक औरंगाबाद जिले के विभिन्न प्रखंड में अगलगी की 221 घटनाएं हुई है. हालांकि, अगलगी की कई घटना ऐसे हैं, जिसकी सूचना अग्निशमन कार्यालय को नहीं दी गयी है. ऐसे में 20 दिनों में ढाई सौ से अधिक घटनाएं होने की सूचना प्राप्त हुई है. अग्निशामक पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को जिले में 20 अगलगी, 17 अप्रैल को 24, 18 अप्रैल को 22, 19 अप्रैल को 25 व 20 अप्रैल को 20 अगलगी की घटना हुई है. इधर, भी नित्य दिन कहीं न कहीं बधार में लगी फसल से लेकर घर मकान व दुकान में आग लग रही है. बलिया, विराज बिगहा आदि कई गांवों के बधार में लगी है आग अप्रैल महीने में जिले के कई गांव में आग लगी की घटना हुई है. इस वर्ष सबसे अधिक अगलगी की घटनाएं खेत एवं खलिहान में होने की सूचना प्राप्त हो रही है. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत बलिया गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण 20 बीघा से अधिक गेहूं का फसल जल गया. वहीं, विराज बिगहा गांव में भी बिजली के शॉर्ट सर्किट से ही तकरीबन 10 बीघा में लगे गेहूं के फसल जल गये. इसके पहले बजराही गांव में एक गौशाला में आग लग जाने से तीन चार पशु पूरी तरह झुलस गए थे. जिससे घटना स्तर पर ही पशुओं की मृत्यु हो गयी. आग बुझाने के क्रम में पशुपालक दे पूरी तरह झुलस गये थे. इसके अलावा बारुण, ओबरा व नवीनगर प्रखंड के टंडवा में भी अगलगी की घटना से गेहूं के फसल को भारी नुकसान हुआ है. अगलगी की घटना को देखते हुए अग्निशमक विभाग के अग्निक कुंदन कुमार ने आवश्यक सुझाव दिया है. अग्निशमक विभाग ने जारी किया आवश्यक सुझाव खलिहान हमेशा आबादी व फसलों से दूर खुले स्थान में लगाएं थ्रेसर के इस्तेमाल के समय इंजन के साइलेंसर को लंबे पाइप से ऊंचाई पर रखे तथा पास में पानी भरकर रखें खलिहान के पास छोटी बालटियों में बालू भरकर रखे रोशनी के लिए सोलर लैप, बैट्री वाले टार्च व मरजेंसी का प्रयोग करें दो खलिहानों के बीच करीब-करीब 20-40 फुट की दूरी रखें नदी, तालाब, पइन, बोरिंग आदि जल स्रोतों के निकट यथासंभव खलिहान बनाएं खलिहान ऐसी जगह लगाये जहां अग्निशमक वाहन आसानी से पहुंच पाये खलिहान के आसपास अलाव न जलाये धूप, अगरबत्ती, दीपक भी जलाने से फरहेज करें जहां बिजली की नंगी तारें हो वहां खलिहान न बनाएं खलिहान के आसपास आतिशबाजी या बम पटाखे न फोड़े सड़क के किनारे या रेलवे लाइन के निकट खलिहान न बनाएं गैस सिलिंडर की आग से सुरक्षा व बचाव की भी आवश्यकता है जलावन से खाना बनाने के बाद तुरंत पानी डालकर आग बुझा दें अवोध बच्चों को सलाई या ज्वलनशील पदार्थ से दूर रखें खेत खलिहान या घर के समीप बिजली का तार जर्जर है तो विभाग को अविलंब सूचना करें 101 या 112 डायल करें जिला अग्निशमक पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना की अविलंब सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम के 101 या 112 तथा फायर स्टेशन ऑफिस के फोन नंबर 06186395101 पर डायल करें. इसके साथ ही औरंगाबाद ऑफिस के सरकारी मोबाइल नंबर 7450805920 व दाउदनगर ऑफिस के 7450805921 पर फोन करें. इसी तरह से जिला अग्निशमक पदाधिकारी का फोन नंबर 9473192910 तथा अनुमंडल अग्निशमक पदाधिकारी का फोन नंबर 9471826649 पर भी सूचना दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थाने में 400 लीटर के छोटी 14 गाड़ी है. वहीं जिला मुख्यालय में 5000 लीटर के चार बड़ी गाड़ी है. दो चार दिन के अंदर नवीनगर व रफीगंज में फायर ब्रिगेड स्टेशन खुलने वाला है. स्टेशन खुलने पर जिले से एक बड़ी गाड़ी नवीनगर व एक रफीगंज भेज दी जायेगी. उन्होने बताया कि दाउदनगर में 5000 लीटर के दो बड़ी गाड़ी है. अगलगी की घटना पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए फायर ब्रिगेड की कमी नहीं है, पर एक-एक साथ कई जगहों पर आग लग जाती है. ऐसे में विभाग को परेशानी होती है.

Exit mobile version