बारुण में दो जगहों पर लगी आग, हुआ नुकसान
दोनों स्थलों पर बिजली के शार्ट शर्किट होने से आग लगी है
बारुण. जिस तरीके से दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ रही है. उसी तरह बारुण में लगातार आगलगी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. मंगलवार को बारुण प्रखंड अंतर्गत दो जगह पर आगलगी की घटना हुई. दोनों स्थलों पर बिजली के शार्ट शर्किट होने से आग लगी है. जहां बारुण थाना में मौजूद दमकल (एमटी) ससमय पहुंच कर आग पर काबू पाया. पहली घटना बारुण प्रखंड के रेडिया गांव के खलिहान में शार्ट सर्किट के कारण अगलगी की घटना हुई. जिससे खलिहान में रखा गेहूं, चना, सरसों और पुआल जलकर राख हो गया. उक्त गांव के निवासी तुलसी पाल को काफी नुकसान हुआ है. दूसरी घटना बारुण स्थित बियाडा क्षेत्र में एक बंद फैक्ट्री की है. जहां ससमय बारुण थाने से दमकल पहुंची व आग पर काबू पाया गया. अन्यथा बियाडा क्षेत्र अंतर्गत कई फैक्टरियों व अन्य जगहों पर आग लग जाती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है