ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
लाखों रुपये की क्षति
औरंगाबाद. मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के संघत रोड में बुधवार की अहले सुबह बिजली ट्रांसफाॅर्मर के समीप अगलगी की घटना में छह दुकानें जलकर राख हो गयी. लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. आग लगने की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे अग्निशमन विभाग को सूचना देकर दमकल को बुलाया. तब आग पर काबू पाया जा सका. पता चला कि ट्रांसफाॅर्मर से शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण वहां पर गुमटी और एक होटल में छावनी के लिये लगाये प्लास्टिक के तिरपाल में आग लग गयी. आग की तेज लपटों की चपेट में फल, पार्चून की दुकानें, फल व फास्ट फूड की दुकानें आ गये और इन दुकानों का सामान जलकर राख हो गया. सबसे ज्यादा नुकसान योगेंद्र लाल को पहुंचा है, जिसके गुमटी में रखे सामान के जल जाने के कारण लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. अखिलेश साव के फल मंडी में आग लगने से 14 कैरेट आम का फल, केला सहित अन्य फल जल गये. दीपक कुमार के फास्टफुड की दुकान में रखी 50 हजार से अधिक की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. मुन्ना फल दुकान में आग लगने से दो चौकी, ठेला व अन्य सामान जल कर राख हो गये. विजय प्रसाद गुप्ता के होटल में आग की लपटों से होटल में रखा मिठाई, टेबुल कुर्सी, पंखा, रिफाइन समेत अन्य सामग्री जल कर राख हो गया. अगलगी की इस घटना के कारण पीड़ित लोगों का जीविकोपार्जन का संसाधन भी समाप्त हो गया है. पीड़ितों ने सीओ मो अकबर हुसैन को संयुक्त रूप से आवेदन देकर पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है. सीओ ने बताया कि अगलगी पीड़ित की हुई क्षति का राजस्व कर्मचारी से जांच पड़ताल करा कर आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है