बड़की छेछानी में खलिहान में लगी आग, 1500 गेहूं का बोझा जलकर राख
पीड़ित किसान ने मुआवजे की मांग की है.
मदनपुर. मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के नीमा आंजन पंचायत के बड़की छेछानी गांव में गुरुवार की देर शाम खलिहान में रखें देवनंदन यादव के 1500 गेहूं के बोझे में आग लग गया. पीड़ित किसान को इस आगलगी में लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष को दी. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए पहुंची. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुका था. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरा गेहूं का बोझा जलकर राख हो चुका था. पीड़ित किसान ने मुआवजे की मांग की है. मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.