ट्रांसफाॅर्मर की चिंगारी से खलिहान में लगी आग, भूसा व गेहूं के बोझे जलेफोटो नंबर-29- जली हुई सामाग्रीप्रतिनिधि, अंबाअंबा थाना क्षेत्र जीवा बिगहा खैरा गांव में कई किसानों के खलिहान में अचानक आग लग गयी. घटना गुरुवार की शाम की है. आग कैसे लगी इस पर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. ऐसे खलिहान के बगल से हाइटेंशन तार गुजरी है. ठीक उसी जगह पर बगल में ट्रांसफाॅर्मर लगा है. किसानों ने ट्रांसफाॅर्मर से निकली चिंगारी से आग लगने की संभावना जतायी है. इधर, मौसम का पारा अधिक व तेज हवा की वजह से देखते-ही देखते आग की लपटे थोड़ी देर में कई खलिहानों को अपने चपेट में ले लिया. हालांकि, स्थानीय बुद्धिजीवियों व अंबा थाने की पुलिस के पहल पर फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गयी. इसके बावजूद उक्त गांव के कामदेव सिंह, नागेंद्र सिंह, डिप्टी सिंह उर्फ सिपाही सिंह आदि का मिलाकर तकरीबन 25 बीघा जमीन के थ्रेसिंग की गयी भूंसा जलकर राख हो गया. इधर, प्रमोद सिंह का खलिहान में रखा हुआ करीब 200 गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया. आग का लपटे इतनी तेज थी कि देखते-देखते बगल के जीवा बिगहा गांव में सुदामा सिंह चंद्रवंशी का भी चार बीघे का भूंसा व पुआल जल गया. किसानों ने बताया कि अगलगी की उक्त घटना में सभी किसानों को मिलाकर तकरीबन डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. किसानों ने इसकी जानकारी अंबा थाने की पुलिस को दी है. इधर, सीओ चंद्रप्रकाश से संपर्क करने पर बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी से घटना का आकलन कराया जायेगा. क्षति रिपोर्ट के आधार पर आपदा के तहत किसानों को सरकारी प्रावधानों के अनुरूप सुविधा दी जायेगी.
टना गुरुवार की शाम की है.
अंबा. अंबा थाना क्षेत्र जीवा बिगहा खैरा गांव में कई किसानों के खलिहान में अचानक आग लग गयी. घटना गुरुवार की शाम की है. आग कैसे लगी इस पर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. ऐसे खलिहान के बगल से हाइटेंशन तार गुजरी है. ठीक उसी जगह पर बगल में ट्रांसफाॅर्मर लगा है. किसानों ने ट्रांसफाॅर्मर से निकली चिंगारी से आग लगने की संभावना जतायी है. इधर, मौसम का पारा अधिक व तेज हवा की वजह से देखते-ही देखते आग की लपटे थोड़ी देर में कई खलिहानों को अपने चपेट में ले लिया. हालांकि, स्थानीय बुद्धिजीवियों व अंबा थाने की पुलिस के पहल पर फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गयी. इसके बावजूद उक्त गांव के कामदेव सिंह, नागेंद्र सिंह, डिप्टी सिंह उर्फ सिपाही सिंह आदि का मिलाकर तकरीबन 25 बीघा जमीन के थ्रेसिंग की गयी भूंसा जलकर राख हो गया. इधर, प्रमोद सिंह का खलिहान में रखा हुआ करीब 200 गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया. आग का लपटे इतनी तेज थी कि देखते-देखते बगल के जीवा बिगहा गांव में सुदामा सिंह चंद्रवंशी का भी चार बीघे का भूंसा व पुआल जल गया. किसानों ने बताया कि अगलगी की उक्त घटना में सभी किसानों को मिलाकर तकरीबन डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. किसानों ने इसकी जानकारी अंबा थाने की पुलिस को दी है. इधर, सीओ चंद्रप्रकाश से संपर्क करने पर बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी से घटना का आकलन कराया जायेगा. क्षति रिपोर्ट के आधार पर आपदा के तहत किसानों को सरकारी प्रावधानों के अनुरूप सुविधा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है