बेटी की शादी की चल रही थी तैयारी, सब कुछ हो गया बर्बाद
प्रतिनिधि, बारुण
थाना क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक साथ कई घरों में आग लग गयी. कई घर आग में स्वाहा हो गये. वैसे घटना बारुण थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत के खजूरी फार्म गांव से संबंधित है. यहां एक साथ पांच घरों में अचानक आग लग गयी. घर में रखा सारा सामान जल कर राख में तब्दील हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पांच घरों को अपने आगोश में ले लिया. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी व बारुण थाना से दमकल की गाड़ी पहुंची और ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. अन्यथा आसपास के अन्य घरों तक भी आग पहुंच जाती. इधर, पता चला कि खजूरी फार्म के कामेश्वर भुइंया, उमेश भुइंया, दिनेश भुइंया, शत्रुघ्न भुइंया और रमेश भुइंया का घर पूरी तरह से जल कर बर्बाद हो गया. इनके घर में रखा एक सामान भी नहीं बच पाया. कपड़े, अनाज, पैसे, जेवर व अन्य दैनिक उपयोग में होने वाले सामान जल कर राख में तब्दील हो गये. नुकसान का आकलन करना मुश्किल है. ज्ञात हो कि सभी पीड़ित मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. तिनका-तिनका जोड़कर अपना आशियाना खड़ा किया था. कुछ लोगों के घरों में शादी-विवाद की तैयारी भी हो रही थी. जेवर के साथ कपड़े व अन्य सामानों की खरीदारी की जा चुकी थी. सारा सामान एक ही झटके में बर्बाद हो गया. अब पीड़ितों को बेटी की शादी की चिंता सताने लगी है. ऊपर से ये सभी खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. कामेश्वर भुइंया की बेटी शादी होने वाली थी. अब कुछ भी नहीं बचा. प्रभावित घरों की महिलाओं की चीत्कार से हर किसी का कलेजा दहल रहा था.