औरंगाबाद नगर. शहर के करमा रोड में बच्चों के बीच का मामूली विवाद विकराल रूप धारण कर लिया. देखते-देखते दोनों पक्ष से जमावड़ा लग गया. मारपीट भी हुई. इस घटना में करमा गांव का एक युवक हिमांशु घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. एक पक्ष से फायरिंग किये जाने का भी मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, पुलिस ने फायरिंग से इंकार किया है. नौ अगस्त को बर्थडे पार्टी के बाद दो बच्चों में मारपीट हुई. अगले दिन सुलह-समझौता की कोशिश हुई, लेकिन बात नहीं बनी. कहा जा रहा है कि उस दिन भी मामूली झड़प हुई. रविवार की शाम एक बार फिर करमा और देवजरा गांव के दो पक्षों का जमावड़ा हुआ. इधर, फायरिंग की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार दल बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया. सूत्रों से पता चला कि पुलिस के साथ भी आक्रोशितों की बहस हुई. वैसे इस घटना में घायल एक युवक का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है