हथियार व कारतूस के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
The young man was beaten up after calling him a police informer
By Prabhat Khabar News Desk |
April 3, 2024 9:14 PM
मदनपुर.
कासमा थाना क्षेत्र के खैरा फिरोज गांव में पुलिस की मुखबरी करने का आरोप लगाकर बंटी कुमार नामक व्यक्ति के साथ मारपीट व हथियार का भय दिखाकर हत्या की धमकी तथा अपहरण का प्रयास करने वाले कुख्यात अपराधी गोलू सिंह सहित पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार, दो कारतूस, दो बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है. अपराधी गोलू सिंह के विरुद्ध औरंगाबाद जिले के कासमा थाना व गया जिले के गुरुआ थाने में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. कार्रवाई व बरामदगी से संबंधित जानकारी साझा करते हुए एसडीपीओ टू अमित कुमार ने बताया कि तीन मार्च यानी मंगलवार की सुबह बंटी कुमार, ग्रामीण धनंजय कुमार के साथ कासमा थाना क्षेत्र के खैरा फिरोज में आयोजित यज्ञ में कथा सुनने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में मंदिर के समीप अपराधी गोलू कुमार अपने साथियों के साथ बाइक से वहां पहुंचा और बंटी पर पुलिस की मुखबरी करने का आरोप लगाकर गाली-ग्लीज करते हुए मारपीट की. बंटी जान बचाने के लिए रोड की तरफ भागा जिसके बाद गोलू सिंह और उसके साथियों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. मारपीट करते हुए उसे ले जाने लगे. इसी क्रम में पूजा समिति के कुछ सदस्य पहुंच गये, जिसे देख सभी लोग भागने लगे. इसी बीच पूजा समिति के सदस्यों के सहयोग से एक एक अपराधी को पकड़ कर कासमा थाने की पुलिस को जानकारी दी गयी. कुछ ही क्षण में पुलिस की टीम वहां पहुंच गयी और पकड़े गये अपराधी की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के फुलेल बिगहा गांव निवासी दीप सिंह के पुत्र रितेश सिंह के रूप में की. रितेश की निशानदेही पर बाइक से भाग रहे चार अन्य अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में चिरैला गांव के राणा सिंह के पुत्र गोलू सिंह, लोहरा गांव के विश्वनाथ सिंह के पुत्र अनुज कुमार सिंह, राजेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह, उमा यादव के पुत्र अमर कुमार शामिल है. इसके अलावा गूप्त सूचना पर फरार अपराधी व गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के मटूक बिगहा निवासी पिंटू सिंह के पुत्र राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. अपराधी गोलू सिंह की निशानदेही पर खैरा फिरोज गांव के निकट सड़क किनारे झाड़ी में छिपाकर रखे घटना में प्रयुक्त हथियार व दो कारतूस के साथ कांड में प्रयुक्त दो बाइक तथा मोबाइल फोन बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम, दारोगा भोलानाथ चौधरी, अरुण कुमार सिंह, पीटीसी सिंह, नवीन कुमार, उपेंद्र कुमार, सुनील चौधरी, गोविंद कुमार शामिल थे.