दो बाइकों की टक्कर में छात्रा सहित पांच घायल

बहन को परीक्षा दिलाकर लौट रहे भाई की हालत गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 10:08 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोवास मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक छात्रा सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों में थाना क्षेत्र के ही कठरी गांव निवासी मंजय मेहता के पुत्र सुशील कुमार, धनेश भगत के पुत्र रोहित कुमार व मदनपुर थाना क्षेत्र के दधपी गांव निवासी रामलाल महतो की पुत्री सोनी कुमारी व अन्य लोग शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल सुशील ने बताया कि वह मौसेरी बहन सोनी को परीक्षा दिलवाने अंबा के जनता महाविद्यालय कॉलेज में गया था. परीक्षा दिलाकर वापस घर लौट रहा था. कुटुंबा मोड़ के समीप रोहित को बाइक पर बैठाकर घर ले जाने लगा. जैसे ही गोवास मोड़ पर पहुंचा, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों बाइक पर सवार पांच लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुशील, रोहित और सोनी की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर सदर अस्पताल के भी डॉक्टरों ने सुशील की स्थिति गंभीर देखते हुए किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वैसे घटना की सूचना पर घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और हाल जाना. वहीं इलाज की प्रक्रिया में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version