14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैती छठ मेले के दौरान देव में पांच लाख व्रती पहुंचे

यह व्रत नहाय-खाय के साथ 12 अप्रैल से शुरू हुआ था.

औरंगाबाद. लोकआस्था व सूर्योपासना का महापर्व छठ सोमवार को व्रतियों द्वारा उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. यह व्रत नहाय-खाय के साथ 12 अप्रैल से शुरू हुआ था. इस पर्व के दूसरे दिन व्रतियों द्वारा खरना का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू किया गया था, जो उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के बाद चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान भी पूर्ण हुआ. व्रतियों ने पारण कर छठ के प्रसाद के साथ अन्न-जल ग्रहण किया. देव के अलावा औरंगाबाद शहर के अदरी नदी घाट, कर्मा रोड चहका घाट, दोमुहान, सतचंडी घाट सहित अन्य प्रखंडों में भी व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित किया. सूर्यनगरी देव में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सूर्यकुंड एवं रुद्र कुंड के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची और उगते सूर्य को अर्घ देकर छठ व्रतियों ने धन-धान्य, पुत्र, यश, ऊर्जा भगवान भास्कर से मांगी. ऐतिहासिक व आध्यात्मिक देव में चैती छठ मेले के दौरान लगभग पांच लाख व्रती पहुंचे. बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड, यूपी, छतीसगढ़, बंगाल समेत अन्य प्रदेशों से लोग यहां छठ करने पहुंचे थे. यहां श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला खरना यानी शुक्रवार से ही जारी हो गया थ. देव में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के बाद रात में श्रद्धालु कुछ देर रुके और फिर उदीयमान सूर्य को अर्घ देने का सिलसिला जारी हो गया. देव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह तत्पर दिखा. वहीं पूरे मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही थी. डीएम श्रीकांत शास्त्री व एसपी स्वप्ना जी मेश्राम लगातार मॉनीटरिंग करते रहे. मेला क्षेत्र में एक भी जगह ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं हुई. भीड़ को गतिमान रखा गया था. देव मेले के दौरान 24 घंटे बिजली व्यवस्था बनायी गयी थी. आम से लेकर खास हर वर्ग के लोग छठ व्रतियों की मदद में व्यस्त रहे. हर किसी ने छठ पर्व में हाथ बंटाया. सूर्यकुंड तालाब व रूद्र कुंड तालाब में अर्घ्य देने के बाद श्रद्धालुओं का हुजूम सूर्य मंदिर पहुंचा. यहां स्थापित भगवान सूर्य की ब्रम्हा, विष्णु व महेश के रूप में पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की. सामाजिक संगठन शक्ति मिश्रा फाउंडेशन द्वारा श्रद्धालुओं व परिजनों के लिए भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया. कलयुग मानव सेवा कम्युनिटी फाउंडेशन के सदस्यों ने श्रद्धालु व व्रतियों का सहयोग किया. भीड़ में बुजुर्ग, महिलाएओं की मदद गंतव्य तक पहुंचने में की. इसके अलावा स्काउट गाइड व एनसीसी के कैडटों ने भी विधि व्यवस्था को संभालने का काम किया. छठ मेला संपन्न होने पर डीएम व एसपी ने दी बधाई देव चैती छठ मेला शांतिपूर्ण संपन्न होने पर डीएम श्रीकांत शास्त्री व एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने सभी लोगों को बधाई दी. डीएम ने कहा कि छठ पूजा को संपन्न कराने में सभी लोगों ने बेहतर सहयोग दिया. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की गयी थी. सभी पुलिस अधिकारी व कर्मियों ने ईमानदारी पूर्वक अपनी भूमिका निभाई. छठ खत्म होने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न ना हो इसका भी ध्यान रखा गया. इस बार चुनाव के कारण छठ पूजा की व्यवस्था की कमान एसडीओ संतन सिंह व एसडीपीओ-2 अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विकास कुमार, नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ दीपक कुमार को दी गयी थी. अलर्ट पर रही स्वास्थ्य टीम महापर्व को देखते हुए छठ घाट व आवासन स्थल में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकास रंजन के नेतृत्व में चिकित्सकीय दल तैनात रहा. इसमें चिकित्सक के साथ पैरामेडिकल कर्मचारियों और फर्स्ट एड की दवा की व्यवस्था रही. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उन्होंने संबंधित मेडिकल टीम से संपर्क करने की अपील करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें