जिले में पांच लाख बनेंगे भाजपा के नये सदस्य : सुशील

पांच तरह से लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:17 PM

औरंगाबाद शहर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार से प्रारंभ किये गये भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को लेकर जिले में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाजपा नेता सह पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय सिंह कोठी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने की व संचालन जिला महामंत्री मुकेश सिंह ने किया. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी है. इसके तहत बिहार में एक करोड़ से ज्यादा सदस्य व औरंगाबाद जिले और लोकसभा क्षेत्र में पांच लाख से अधिक सदस्य बनाये जायेंगे. पांच तरह से लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. सभी लोग 8800002024 पर मिस्ड कॉल कर सदस्य बन सकते हैं और आये लिंक पर क्लिक कर मांगी गयी सूचना को भरकर पूर्ण करेंगे. समाज के सभी वर्गों तक हम पहुंचेंगे और सभी वर्गों के लोगों को सदस्य बनाया जायेगा. अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी है. पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो संपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चलती है. इसके तहत छह वर्षों में पुराने सदस्य भी नये सदस्यों के साथ पुनः सदस्यता ग्रहण करेंगे. प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर तीन सितंबर को बड़े पैमाने पर इसकी शुरुआत की जायेगी. चार सितंबर को बिहार के सभी नौ प्रमंडल और जिले में अभियान शुरू होगा. पांच सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. सदस्यता अभियान तीन चरण में चलाया जायेगा. इसमें हर वर्ग, हर क्षेत्र, हर समुदाय के लोगों को सदस्य बनाया जायेगा. अभियान के जरिये पार्टी शिक्षाविद, व्यवसायी, चिकित्सक, अधिवक्ता, साहित्यकार, चित्रकार, कलाकर, खिलाड़ी, पूर्व सैनिक सहित समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचेगी. इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सह जिला सदस्यता प्रभारी सतीश सिंह, सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवध किशोर प्रसाद सिंह, इंद्रदेव यादव, पुरुषोत्तम सिंह, मनोज शर्मा, देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, विधानसभा प्रभारी उदय प्रताप सिंह, जिला मंत्री धर्मेंद्र शर्मा, जिला परिषद सदस्य धनंजय सिंह, वार्ड पार्षद अशोक सिंह, राजेश कुमार, इल्ताफ कुरैशी, मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह, भरत सिंह, जितेंद्र गुप्ता, सुबोध सिंह, प्रवीण गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह, प्रफुल्ल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, जुलेखा खातून, सोनम भारती, रेखा पासवान, पूजा सिंह, स्वीटी गुप्ता, शोभा सिन्हा, बबिता सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद दीपक सिंह, भाजपा नेता सुनील शर्मा, अखिलेश मेहता, पिंटू गुप्ता, दीपक कुमार सिंह, लल्लू सिंह, कवि सिंह, जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह, रघुनाथ राम, अमरेंद्र सिंह, अंटू सिंह, संगेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version