दुधेश्वरनाथ की नगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

सावन के अंतिम सोमवारी को दुधेश्वरनाथ की नगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:06 PM

औरंगाबाद/गोह. सावन के अंतिम सोमवार को औरंगाबाद जिले के विभिन्न शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु कतार में खड़े हो गये. सावन पूर्णिमा और अंतिम सोमवार के अद्भुत संयोग पर भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालु लालायित रहे. बहुत से जगहों पर रूद्राभिषेक के साथ अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. इधर, देवकुंड स्थित बाबा दुधेश्वर नाथ की नगरी श्रद्धालुओं से गुलजार हो गया. जलाभिषेक के लिए रात दो बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गयी. सहस्त्रोधारा तालाब में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा दूधेश्वर नाथ पर जलाभिषेक किया. मठाधीश कन्हैयानंद पूरी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए खान-पान और ठहरने की व्यवस्था की गयी थी. मठाधीश ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए भोजन, जल व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हमने विशेष व्यवस्था की. जिला प्रशासन के आदेशानुसार थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा की कमान संभाली. मंदिर से लेकर मेला परिसर तक श्रद्धालुओं पर प्रशासनिक टीम ने नजर रखी. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया था. इधर, श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए मठाधीश द्वारा मेला क्षेत्र के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, जिनके माध्यम से श्रद्धालुओं की निगरानी की जा रही थी. दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सेवा की बेहतर व्यवस्था की गयी थी. शिविर के माध्यम से श्रद्धालुओं को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की गयी. स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ की टीम तैनात थी. बाबा दुधेश्वर नाथ की नगरी मे सावन के अंतिम दिन भव्य मेले का आयोजन हुआ. जलेबी, चाट के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के खान-पान के स्टॉल लगाये गये. श्रद्धालुओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद तो लिया ही, मेले में खरीदारी भी की. बच्चों के मनोरंजन के लिए अलग-अलग तरह की व्यवस्था बनायी गयी थी. कोई झूला झूल रहा था, तो कोई ड्रैगन नाव पर सवार होकर आनंद उठा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version