फुटपाथियों का आंदोलन जारी, बंद रहे सब्जी व फल के बाजार
औरंगाबाद सब्जी मंडी संघर्ष मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना भी जारी
औरंगाबाद ग्रामीण. मुख्य बाजार पथ की पुरानी सब्जी मंडी को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त किये जाने और व्यवसायियों को विस्थापन करने के विरोध में सब्जी फल विक्रेता संघ एवं फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ का विरोध जारी है. गुरुवार को भी जिला मुख्यालय के तमाम सब्जी व फल दुकान बंद रहे. व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया है. एक तरह से ये फुटपाथी दुकान औरंगाबाद शहर के लिए लाइफ लाइन की तरह है. फल और सब्जी दुकान बंद होने की वजह से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.या तो यहां के लोग ग्रामीण बाजारों का रूख कर रहे है या अन्य प्रखंडों का. सब्जी और फल हर घर के लिए आवश्यक है. इधर औरंगाबाद सब्जी मंडी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में चल रहे अनिश्चिकालीन धरना के दौरान व्यवसायियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि साजिश के तहत सब्जी मंडी को ध्वस्त किया गया. 65 डिसमिल जमीन के बजाय अन्य जमीनों पर बने दुकानों को भी जमींदोज कर दिया गया. सैकड़ों परिवार अचानक बर्बादी के कगार पर खड़ा हो गया. कुछ रसूखदार लोगों ने गहरी साजिश रची. जिला प्रशासन ने गरीबों के पेट को नजर अंदाज कर बर्बादी के कगार पर ढकेल दिया. धरनार्थियों का कहना था कि जब तक व्यवसायियों को मंडी के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करा दिया जाता और अन्याय की जांच नहीं की जाती है तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. ज्ञात हो कि सब्जी मंडी को ध्वस्त किये जाने के बाद से जिला मुख्यालय में धरना–प्रदर्शन का दौर जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है