औरंगाबाद में चार शातिर गिरफ्तार, एटीएम फ्रॉड के मामले में हुई गिरफ्तारी

पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:10 PM
an image

औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद शहर से एटीएम फ्रॉड करने वाले चार शातिरों को नगर थाने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहरी इलाके में दूसरे जिलों के शातिर फ्रॉड से संबंधित किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है और वे वाहनों से इधर-उधर घूम रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम उनकी तलाश में लग गयी. अंतत: पुलिस को कामयाबी मिली और शहर के ही इलाके से वाहन के साथ उक्त शातिरों को दबोच लिया. यह भी जानकारी मिली कि पुलिस और शातिरों के बीच लुक्का-छिपी का भी खेल चला. पुलिस को भरमाकर शातिर भागने की फिराक में लगे थे. भागने के दौरान एक शातिर को घायल होने की भी जानकारी मिली है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version