अगलगी में रामपुर गांव में चार घर जलकर राख
बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
अंबा. अंबा थाना क्षेत्र के डुमरा पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में सोमवार को अचानक आग लग गयी. उक्त अगलगी की घटना में चार गरीबों का खपरैल घर जलकर राख हो गया. जिन गरीबों का घर जला है उनमें उक्त गांव निवासी रामजी यादव, कामेश्वर यादव, जनेश्वर यादव व सत्येंद्र यादव शामिल हैं. आग कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं है. उक्त मकान के पास से बिजली का एलटी तार गुजरा है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाता रहे हैं. घर में आग लगने के बाद घर वालों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. ग्रामीणों ने जब धुआं व आग की लपटें निकलते देखा तो वहां पहुंचे तथा आग बुझाने में जुट गये. लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पूर्व मुखिया अर्जुन पासवान ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. लगभग आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इधर, तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग को बुझाया. घटना के बाद उक्त चारों बेघर हो गए हैं. घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गयी है. पीडितों ने बताया कि उक्त अगलगी की घटना में घर का अनाज कपड़ा आदि समान जलकर नष्ट हो गया. सीओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेज कर अगलगी पीड़ितों को हुए नुकसान का आकलन कराया जायेगा. राजस्व कर्मचारी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुरूप सरकारी प्रावधान के अनुरूप मिलने वाली मुआवजा की राशि दिलाई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है