अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल, एक रेफर

पहली सड़क दुर्घटना गुरुवार की देर रात हुई,

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:00 PM

दाउदनगर. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गये. चारों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक घायल को बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालय में बाहर रेफर कर दिया गया है. पहली सड़क दुर्घटना गुरुवार की देर रात हुई, जिसमें बाइक सवार उमरचक निवासी रजनीश कुमार और निशांत कुमार घायल हो गये. दोनों को अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां के चिकित्सकों ने निशांत कुमार को बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालय में वाराणसी रेफर कर दिया है. वहीं, दूसरी दुर्घटना गुरुवार की शुक्रवार की सुबह हुई है. नीमा पेट्रोल पंप के पास बाइक और ट्रक की टक्कर में जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी ओमनी कुंअर ( 70) वर्ष और जमुनी कुंअर (60 वर्ष) घायल हो गये. दोनों बाइक पर बैठकर रामपुर से परशुरामपुर जा रही थी. इसी क्रम में यह सड़क दुर्घटना हुई है. दोनों का इलाज मंटू हॉस्पिटल में किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version