29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कराने पहुंचे सिक्किम के चार जवान हुए हीट वेब के शिकार, अस्पताल में भर्ती

अचानक पहुंचे डीएम, अस्पताल का किया निरीक्षण, कूलर बढ़ाने का निर्देश

ओबरा. औरंगाबाद जिले में प्रचंड गर्मी व लू के प्रकोप से जन-जीवन ठप सा पड़ गया है. इससे ओबरा भी अछूता नहीं है. लू व अत्यधिक गर्मी की चपेट में आने वाले लोगों का इलाज चल रहा है. यूं कहे कि सीएचसी में मरीज भरे पड़े है. इधर काराकाट लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कराने पहुंचे सिक्किम पुलिस का तीन और सीआरपीएफ का एक जवान हीट वेब की चपेट में आ गया. इन चारों जवानों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर किया जा रहा है. जवानों को मलवां मध्य विद्यालय में ठहराया गया था. स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर को जानकारी मिली कि विद्यालय में ठहरे जवानों में तीन की हालत गंभीर है. इसके बाद डॉक्टरों की टीम वहां गयी, लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए एंबुलेंस से जवानों को अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया. इधर, शुक्रवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री अचानक सीएचसी पहुंच गये और अस्पताल के तमाम वार्डों का घूम-घूमकर जायजा लिया. वार्ड में भर्ती जवानों का भी उन्होंने हाल जाना. स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गयी. डीएम ने स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि हीट वेव से ग्रसित मरीजों का इलाज संस्थान में ही किया जाये और बिना कारण रेफर नहीं किया जाए.डीएम ने बाहरी कक्ष का निरीक्षण किया, जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी इलाज करते हुए पाये गये. डीएम ने ओपीडी परिसर में कूलर बढ़ाने का निर्देश दिया. स्पष्ट निर्देश दिया किया किसी भी परिस्थिति में लू से ग्रसित मरीजों के इलाज में कोताही नहीं बरती जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें