अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त
औरंगाबाद में चालक व मालिक पर केस दर्ज
औरंगाबाद में चालक व मालिक पर केस दर्ज
दाउदनगर/ओबरा़
अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध दाउदनगर और ओबरा में अभियान चलाया गया. दोनों थाना क्षेत्रों से बालू लदे दो-दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंकोढ़ा मोड़ के समीप से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध पुलिस की ओर से लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में दो ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए थाना लाया गया है. एएसआइ रामवृक्ष चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. दोनों ट्रैक्टरों के डल्ले से लगभग 25-25 सीएफटी अवैध बालू जब्त किया गया है. ट्रैक्टर के चालक एवं मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, ओबरा थाना क्षेत्र के मंझियांवा गांव से पुलिस ने शनिवार रात अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि तेजपूरा सोन नदी से अवैध रूप से बालू की ढुलाई की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर कार्रवाई की गयी. हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही चालक मौके से फरार हो गये. मालिक और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है