6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समूह के नाम पर महिलाओं से जालसाजी, एजेंट पैसा लेकर फरार

औरंगाबाद न्यूज : जिला प्रशासन से गुहार लगाने समाहरणालय पहुंचीं महिलाएं

औरंगाबाद न्यूज : जिला प्रशासन से गुहार लगाने समाहरणालय पहुंचीं महिलाएं

औरंगाबाद ग्रामीण.

देव प्रखंड के पचौखर गांव की दर्जनों महिलाओं के साथ एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी की ओर से समूह के नाम पर जालसाजी कर लाखों रुपये गबन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार की दोपहर गांव की दर्जनों महिलाएं समाहरणालय स्थित डीएम श्रीकांत शास्त्री से शिकायत करने पहुंचीं. पता चला कि तीन लोग महिलाओं से ठगी कर फरार हैं. महिलाओं द्वारा दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सिकंदर राम की पत्नी रूबी कुमारी, संदीप कुमार सिंह की पत्नी अर्चना देवी व अर्चना का भाई चंद्रकांत कुमार तीनों माइक्रो फाइनेंस कंपनी की योजना लेकर पचौखर गांव पहुंचे और महिलाओं को तरह-तरह की योजना बताकर लाखों रुपये जमा करा लिये. पैसे जमा होने के बाद तीनों फरार हो गये और फोन बंद कर लिया. अब महिलाओं को बैंक की तरफ से नोटिस दिया जा रहा है. कई बार बैंककर्मी गांव में भी पहुंचे और पैसा जमा करने की बात कही. महिलाओं का कहना है कि सभी लोग गरीब परिवार से हैं. इतने पैसों का भुगतान कहा से करेंगे. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि कंपनी से जुड़े एजेंट रूबी कुमारी, अर्चना देवी व चंद्रकांत कुमार की ओर से महिलाओं को समूह के नाम पर पैसा जमा करने की बात कही. बहुत सारी महिलाओं ने नकदी के साथ-साथ एजेंटों के खाते में फोन पे से पेमेंट किया.

पीड़ितों ने डीएम से की मांग

महिलाओं का कहना है कि पैसे देने के बाद जब फोन पर बात नहीं हुई, तो उन्हें लगा कि वे जालसाजी का शिकार हो गये. पीड़ितों ने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि इसके पूर्व भी माइक्रो फाइनेंस कंपनियां ग्राहकों को गुमराह कर जालसाजी कर फरार हो चुकी हैं. देवंती देवी, पुष्पा देवी, शर्मिला देवी, संगीता देवी, राजकुमारी देवी, कांति देवी, प्रमिला देवी, ललित देवी, फोटो कुमारी, सीता देवी आदि महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें