14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारुण में समूह के नाम पर महिलाओं से 30 लाख की ठगी

पीड़ित महिलाओं ने थाना पहुंचकर पुलिस से लगायी गुहार, प्राथमिकी दर्ज

बारुण. बारुण में समूह के नाम पर 30 लाख रुपये ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ितों ने बारुण थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें एक व्यक्ति को नामजद आरोपित बना है. मामला बारुण थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव से संबंधित है. थाने में दिये आवेदन में बारुण थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी अंगद पासवान को आरोपित बनाया गया है. पुलिस को बताया गया है कि समूह चलाने को लेकर साल में दो बार उक्त आरोपित द्वारा पैसा जमा कराने की बात कही गयी. एक वर्ष में 80 हजार रुपया जमा कर समूह में नाम जोड़ने के लिए कहा गया, जिसके झांसे में आकर कई महिलाओं ने पैसा जमा किया. करीब 30 लाख रुपये आरोपित के पास जमा किया गया. जब पैसा मांगने पीड़ित पहुंचे तो गाली-गलौज करते हुए धमकी दी गयी. साथ ही पीड़ितों को भगा दिया गया. बड़ी बात यह है कि पैसा जमा करने वाली सभी महिलाएं दिग्घी गांव की ही रहने वाली हैं. शिवकुमारी देवी, गुड़िया देवी, अनिता देवी, दौलती देवी, फूलन देवी, मालती देवी, संगीता देवी, मीरा देवी, फूलमती देवी, देवन्ति देवी, अनिता देवी, फुला देवी, रंजू देवी, सोनी देवी, शांति देवी, अलकारी देवी आदि पैसा दिलाने के लिए पुलिस से गुहार लगाते फिर रही हैं. इधर ,थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि समूह के नाम पर ठगी करने के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. इस मामले में कांड संख्या 396/24 दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने ऐसे मामलों व साइबर फ्रॉड को लेकर सचेत रहने का भी अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें