बारुण. जालसाजों द्वारा एटीएम कार्ड बदल कर उपभोक्ता के खाते से रुपये उड़ाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित ने बारुण थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित व पौथू थाना क्षेत्र के भेटनिया गांव निवासी मिथिलेश साव ने अपने आवेदन में बताया है कि बारुण मुख्यालय स्थित पीएनबी के एटीएम से पैसों की निकासी कर रहा था. इस दौरान कुछ अज्ञात लोग भी वहां थे. वहीं, एटीएम में पैसे न रहने पर जब वापस जाने लगा, तो वहीं पर खड़ा युवक ने पास में ही रहे दूसरे एटीएम से पैसे होने की बात कह कर निकालने के लिए कहा, उसी क्रम में अपना कार्ड जमीन पर गिराकर उसे भ्रम में डालकर कार्ड बदल दिया और तुरंत वहां से फरार हो गया. कुछ समय बाद खाते से 30 हजार रुपये निकासी का मैसेज मिला. इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है