16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसिया को हराकर गम्हरिया बना विजेता

खेल आपसी भाईचारे का संबंध करता है स्थापित : अलख

खेल आपसी भाईचारे का संबंध करता है स्थापित : अलख

ओबरा. सोमवार की रात कंचनपुर पंचायत के घटारो गांव स्थित खेल मैदान में युवा क्लब के तत्वावधान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसबीआइ के सीएसपी शाखा संचालक व समाजसेवी अलख निरंजन ने फीता काटकर उद्घाटन किया. समाजसेवी ने खिलाड़ियों से आपसी भाईचारे को बनाये रखने का आह्वान किया. आयोजकों को टूर्नामेंट के आयोजन पर बधाई दी. कहा कि निरोग होने के लिए खेल बेहतर साधन है. खेल से आपसी भाईचारे का मधुर संबंध स्थापित होता है. इधर, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गम्हरिया एवं परसिया टीम के बीच खेला गया. गम्हरिया की टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच अंकित कुमार एवं मैन ऑफ द सीरीज रियाज आलम को दिया गया. विजेता एवं उप विजेता को कप देकर मुख्य अतिथि अलख निरंजन ने हौसला बढ़ाया. कहा, खेल से युवाओं में एक उत्साह बढ़ता है. सरकार खेल को निरंतर बढ़ावा देने का कार्य कर रही है. मौके पर आयोजक डॉ रौशन भारती, विकास प्रजापति, सोनू कुमार, सचिन कुमार, प्रदीप कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि लूटन पासवान, निलय पांडेय, अक्षय कुमार, अरविंद कुमार, अंपायर सरफराज आलम व पंकज कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें