गैस सिलिंडर में लगी आग, मची अफरा- तफरी

दमकल टीम ने पाया काबू

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 10:18 PM

दाउदनगर. बारुण रोड में पीएचसी के पास स्थित एक मिठाई दुकान में शुक्रवार की शाम अचानक रेख नारायण प्रसाद के मिठाई दुकान में गैस सिलिंडर में अचानक आग लग गयी. दुकानदार व दुकान के कर्मियों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहे. गैस सिलिंडर में आग लगते ही सघन आबादी वाले इस क्षेत्र में कुछ देर के लिए अपना तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आसपास में घरेलू मकान हैं. बगल में ही बिजली का ट्रांसफार्मर भी है. लोगों ने गैस सिलिंडर में लगे आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. अग्निक कृष्णा कुमार, विक्की, सुजीत कुमार ,प्रकाश कुमार की टीम ने पहुंचकर आग को बुझाया.

Next Article

Exit mobile version