करोड़ों के बिकेंगे सोना-चांदी व हीरा के आभूषण

अक्षय तृतीया आज : सर्राफा बाजार में ब्रांडेड ज्वेलरी की धूम

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 10:39 PM

औरंगाबाद सदर. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के तौर पर मनाते हैं. आज यानी 10 मई को अक्षय तृतीया है. सनातन धर्म में इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया पर पूजा-पाठ करने, शुभ-मांगलिक कार्यों की शुरुआत करने के साथ ही सोने की खरीदारी करने का महत्व है. इस बार अक्षय तृतीया पर जिला मुख्यालय के साथ- साथ सभी प्रखंड मुख्यालय के बाजारों में सर्राफा से लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में करोड़ों के कारोबार की उम्मीद है. दरअसल एक तरफ चुनावी धूम तो दूसरी तरफ अक्षय तृतीया से बाजार में रौनक दिखाई पड़ रही है. बाजार में एक तरफ सोना-चांदी व हीरा के ज्वेलरी की खूब मांग है, तो दूसरी तरफ मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ- साथ बाइक व चारपहिया वाहनों को भी खूब खरीदारी होने वाली है. ग्राहक दिल खोल कर शॉपिंग करने वाले हैं. हालांकि पिछले साल अक्षय तृतीया के समय लग्न का मौसम था जो इस बार नहीं है. बावजूद बाजार अच्छा रहने वाला है. विभिन्न ज्वेलरी शोरूम व ऑटोमोबाइल के शोरूम में ग्राहकों को लुभाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. सर्राफा बाजार यानी सोना-चांदी के दुकानों में करीब पांच करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है. वहीं ऑटोमोबाइल क्षेत्र में दोपहिया व चारपहिया, लग्जरी गाड़ियों की खरीद में पांच करोड़ के आसपास के कारोबार की उम्मीद है. इसके अलावे बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, रियल इस्टेट आदि में पांच करोड़ का कारोबार होगा. सर्राफा बाजार में देखें तो तनिष्क ज्वेलरी शॉप, रिलायंस ज्वेलरी शॉप, कल्याण ज्वेलर्स , गया ज्वेलर्स सहित सभी बड़े-छोटे आभूषण दुकान सजकर तैयार हैं. सोना खरीदने से होती है पुण्य फल की प्राप्ति : पंडित सतीश पाठक ज्योतिषाचार्य पंडित सतीश पाठक ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है, लेकिन सोना काफी मंहगा होता है और कीमती होने के कारण यह हर किसी के बजट में नहीं होता, लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीद पाने में सक्षम नहीं हैं, तो आप दूसरी चीजें खरीदकर भी शुभता पा सकते हैं. उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन ही गंगा माता का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था. साथ ही भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्म भी हुआ था. इसी दिन से केदारनाथ व बद्रीनाथ तीर्थयात्रा की शुरूआत भी हो जाती है. अक्षय तृतीया में दिन से ही त्रेता युग का आरंभ हुआ था. उन्होंने बताया कि पूजन के लिए सुबह सात बजकर 15 मिनट के 12 बजकर 15 मिनट तक का समय शुभ है. ऑफर के जरिये खरीदारों को लुभाने की तैयारी इस अक्षय तृतीया ऑफर के जरिये खरीदारों को लुभाने की तैयारी है. कहीं अक्षय तृतीया पर खरीदारी पर एक ग्राम का सोने का सिक्का मुफ्त तो सोने के हरेक खरीद पर चांदी का नोट मुफ्त दिया जा रहा है. साथ ही लकी ड्रॉ का आयोजन रखा गया है. इसके अलावे इस दिन हरेक खरीद पर सुनिश्चित उपहार देने की भी तैयारी है. तनिष्क शो रूम के स्टोर मैनेजर राकेश रंजन ने बताया कि तनिष्क अपने ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ नया व खास कलेक्सन पेश करते रहा है. ग्राहकों के अनुसार और उनके मनचाहे जरूरत के हिसाब से ज्वेलरी रखी गयी है. ग्राहकों को छुट भी दिया जायेगा. गया ज्वेलर्स के प्रोपराइटर पंकज वर्मा ने कहा कि अक्षय तृतीया को लेकर ग्राहकों को सोने के खुदरा आभूषण ही पसंद आते हैं. अक्षय तृतीया तिथि शुभ मानकर आभूषण लेने आते हैं. बाइक की एडवांस बुकिंग, कार व इलेक्ट्रॉनिक सामान की होगी बिक्री दोपहिया वाहन के लिए बजाज, हीरो,होंडा, टीवीएस, बुलेट एवं चारपहिया लग्जरी वाहनों के लिए मारुति, टाटा एवं महिंद्रा शोरूम में ग्राहक बढ़ाने की तैयारी की गयी है. बजाज बाइक एजेंसी अभिषेक बजाज के प्रोपराइटर राजेश रंजन उर्फ चुन्नू ने बताया कि 15 गाड़ियों की एडवांस बुकिंग है. इसके अलावा सेम डे दर्जनों गाड़ियां बिकेंगी. वही मां मुंडेश्वरी टीवीएस एजेंसी के प्रबंध निदेशक गोपाल शरण सिंह की माने तो दर्जनों गाड़ियों की बिक्री होगी. इसके अलावा बाइक में बुलेट तो चारपहिया वाहनों में मारुति, महिंद्रा आदि शोरुम से भी दर्जनों गाड़ियों की खरीदारी ग्राहक करेंगे. साथ ही आदित्य, रिलायंस डिजिटल, भारत शॉपी सहित अन्य प्रतिष्ठानों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे फ्रिज, एसी, मोबाइल लैपटॉप आदि की खरीदारी ग्राहक खूब करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version