17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News: दबंगों ने SDO और प्रोफेसर के घर में घुसकर की मारपीट, गहने और 10 लाख रुपये भी लूटे

Aurangabad News: औरंगाबाद के एक गांव में कुछ गुंडों ने एक घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की और गहने एवं कैश लूट लिए. घायलों में तीन भाई हैं, जिनमें से एक एसडीओ, दूसरा प्रोफेसर और तीसरा लेक्चरर है.

Aurangabad News: औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के बघोई खुर्द गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में शिवपूजन गुप्ता के 40 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार गुप्ता, 38 वर्षीय पुत्र अभय कुमार गुप्ता, 30 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार गुप्ता, घर के बच्चे और अन्य महिलाएं शामिल हैं. घटना रविवार की अहले सुबह की है.

पूर्व में हुआ था विवाद

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल अक्षय कुमार गुप्ता ने बताया कि इससे पहले भी गांव के कुछ दबंग प्रवृति वाले लोगों से विवाद हुआ है. वे समाज सेवा करने वाले लोगों से जलते हैं. इसी वजह से वे हमेशा मारपीट करते रहते हैं. आरोप है कि मारपीट के दौरान उन लोगों ने घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घायलों ने यह भी आरोप लगाया है कि दबंगों ने हथियार के बल पर घर में घुसकर महिलाओं के जेवरात और 10 लाख रुपये नकद लूट लिए.

मेला देखने जाते समय हो गया था विवाद

अक्षय ने बताया कि दुर्गा दशमी के दिन मेला देखने जाते समय उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया था. वहां से लौटने के बाद पूरा परिवार खाना खाकर घर में सो गया. रविवार की अहले सुबह दरवाजे के बाहर कुत्ते शोर मचा रहे थे. जिसके बाद सुबह जब दरवाजा खोला तो करीब 20 से 25 लोग हथियार से लैस होकर दरवाजे के बाहर खड़े होकर हमला करने की फिराक में थे. जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो उन लोगों ने अचानक उस पर हमला कर दिया. सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया. इसके बाद सभी लोग लाठी-डंडे और राइफल लेकर घर में घुस गए और महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की.

बहन की शादी के लिए रखे रुपए भी लेकर हुए फरार

आरोप है कि बहन की शादी के लिए घर में 10 लाख रुपए नकद रखे गए थे. राइफल का भय दिखाकर उक्त लोगों ने महिलाओं के जेवरात एवं 10 लाख रुपए भी छीन लिए. इसके बाद सभी लोग फरार हो गए. घटना के बाद परिजन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया.

इसे भी पढ़ें: Patna: पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक, जानें कैसे प्लान बनाकर लोगों को बना रहे शिकार

एसडीओ, प्रोफेसर व लेक्चरचर भाइयों का चल रहा इलाज

घायल अक्षय पटना के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं. वहीं उनका भाई अभय नवीनगर में लेक्चरर हैं. उनके छोटे भाई पप्पू सुपौल जिले में एसडीओ के पद पर पदस्थापित हैं. वे अपनी छोटी बहन की शादी और दशहरा पर्व मनाने के लिए घर आए थे. घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल से बयान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फेसर थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Bihar Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें