17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल को बढ़ावा दे रही सरकार, ओलंपिक में भी परचम लहरायेंगे बच्चे : डीएम

जिल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, विभिन्न विधाओं में बच्चों ने दिखाया दमखम

औरंगाबाद शहर. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आगाज किया गया. विभिन्न विधाओं में स्कूली छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. शहर के गेट स्कूल के मैदान में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. सबसे पहले बिहार गीत गायन हुआ. इसके बाद जिलाधिकारी ने दीप जलाकर तथा गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इसमें कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार बच्चों को खेलने पर बहुत जोर दे रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा विश्व स्तरीय खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कराया गया है. जहां कई तरह के खेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की व्यवस्था है. जहां ग्रेजुएशन के साथ-साथ ऊंची शिक्षा हासिल कर सकेंगे. बच्चों को संवाद देना है कि खेलोगे, पढ़ोगे तो ही बनोगे नवाब. खेलना भी उतना ही जरूरी है जितना पढ़ना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार के बच्चे ओलंपिक में अपना परचम लहरायेंगे. बताया गया कि यह प्रतियोगिता दो से छह सितंबर तक गेट स्कूल मैदान, इंडोर स्टेडियम खेल भवन एवं गांधी मैदान में संपन्न करायी जायेगी. जिले में यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग जैसे अंडर-14, 17 एवं 19 बालक एवं बालिका वर्ग के बीच सर्वाधिक प्रचलित कुल 11 प्रकार का खेल (अनिवार्य खेल विद्या सहित) एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कुश्ती, योगा, शतरंज, क्रिकेट, भारत्तोलन एवं टेबल टेनिस का चयन किया गया है. इस मौके पर विभिन्न प्रतिभागी स्कूली बच्चों द्वारा 100 मीटर रेस दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल हुए और प्रतिभा दिखायी. अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों की बैंड पार्टी की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए मंचासीन अतिथियों को सलामी दी गयी. इस मौके पर सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता रत्ना प्रिदर्शनी, श्वेता प्रियदर्शी एवं आलोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें