शांतिपूर्ण रही स्नातक थर्ड पार्ट की पहले दिन की परीक्षा
गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद व अरवल के 45 केंद्रों पर आयोजित हो रहा एग्जाम
बोधगया. मगध विवि द्वारा आयोजित स्नातक थर्ड पार्ट की पहले दिन परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. दो पालियों में आयोजित परीक्षा में लगभग 90 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. कला, विज्ञान व वाणिज्य की परीक्षा के लिए गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद व अरवल में 45 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मगध विवि परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन की परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी या शिकायत छात्रों के माध्यम से प्राप्त नहीं हुई है. परीक्षा को कदाचारमुक्त आयोजित कराने के लिए विशेष दस्ते को भी तैनात किया गया है. परीक्षा विभाग का दावा है कि 13 जुलाई तक आयोजित परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न करा लिया जायेगा. सत्र 2021-24 की स्नातक थर्ड पार्ट की परीक्षा आयोजित होने से अब मगध विवि का सत्र नियमित होने के करीब पहुंच गया है. प्रयास है कि वर्ष के अंत तक सभी लंबित परीक्षाओं को आयोजित करा कर सत्र को नियमित करा दिया जाये. हालांकि, परीक्षा परिणाम के त्रुटिपूर्ण प्रकाशन को लेकर भी मगध विवि के परीक्षा विभाग को इतनी ही तत्परता दिखाने की जरूरत महसूस की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है