बीएड कॉलेज में गेस्ट लेक्चर शिक्षक का सम्मान
औरंगाबाद प्रभात : सम्मान समारोह में नयी शिक्षा नीति पर हुई चर्चा
औरंगाबाद प्रभात : सम्मान समारोह में नयी शिक्षा नीति पर हुई चर्चा
औरंगाबाद नगर.
सदर प्रखंड के चित्रगोपी गांव के समीप स्थित दशरथ प्रसाद रामनंदन पांडे बीएड कॉलेज के प्रांगण में गेस्ट लेक्चर एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मगध विश्वविद्यालय के पूर्व डीन व रजिस्ट्रार नलिन के शास्त्री के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नयी शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा की गयी. कॉलेज के सचिव शंभूनाथ पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य ने किया. मुख्य अतिथि नलिन के शास्त्री, समकालीन जवाबदेही पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, प्रो शिवपूजन सिंह, डॉ रामाधार सिंह, शिव शिष्य पुरुषोत्तम पाठक, राम सुरेश सिंह, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी एवं अन्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. नयी शिक्षा नीति पर अपने संबोधन के क्रम में नलिन के शास्त्री ने कहा कि नयी शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा को जिस तरह से बढ़ावा दिया गया है, वह भविष्य में शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा. नयी शिक्षा नीति में एक साथ दो डिग्री लेने का प्रावधान है व ऐसा कोई भी मानव नहीं जिसमें कोई कौशल नहीं हो. कौशल विकास को पहचानने की आवश्यकता है. कॉलेज के सचिव की ओर से आगत अतिथियों को पुष्प हार, प्रतीक चिह्न एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया. डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि आज जो शिक्षक शिक्षा देने के क्रम में विद्यार्थी से कहते हैं, इस पर कुछ बातें स्वयं में भी अमल करें, तो हमारी शिक्षा नीति अवश्य सफल हो सकती है. शिक्षक को कभी भी विद्यार्थी के भय से गलत शिक्षा कभी नहीं देना चाहिए. मौके पर चंद्रशेखर प्रसाद सिंह,सविता कुमारी प्रकाश झा सहित अन्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है