औरंगाबाद के जंगली इलाके से अधजला शव बरामद, लोगों में भय का माहौल

औरंगाबाद के जंगली इलाके में अधजला शव मिलने स सनसनी फैल गई है. मामले में तीन थाने की पुलिस जांच में जुटी है

By Anand Shekhar | May 11, 2024 9:36 PM

Aurangabad News: जिले के देव थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाका में स्थित भंडारी गांव से डेढ़ किलोमीटर पश्चिम जंगल में एक युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना का सूचना मिलते ही देव व ढिबरा थानाध्यक्ष व गया जिले का डुमरिया थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी.

नहीं हो सकी शव की शिनाख्त

हालांकि, इस घटना के पीछे का कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल शव की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है. विभागीय स्तर द्वारा शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से काफी खोजबीन व पूछताछ की. लेकिन अभी तक शव को लेकर कुछ खास जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.

नक्सल प्रभावित होने के कारण लोगों क आना-जाना कम

ग्रामीणों का कहना है यह इलाका पहाड़ी, जंगली के साथ-साथ नक्सल प्रभावित इलाका है. इधर, लोगों का आना-जाना कम रहता है. जंगली इलाका का फायदा उठाकर कुछ लोगों द्वारा युवक की हत्या की गयी होगी. इसके बाद शव को जलाने की कोशिश की गयी होगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि शव जलने के दौरान ही लोग वहां से फरार हो गए होंगे. हालांकि, इसके पीछे के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुट गई है.

क्या बोले थानाध्यक्ष

देव थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. 72 घंटे तक शव की शिनाख्त के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखा जायेगा. इसके बाद अंतिम संस्कार करा दिया जायेगा. वैसे उक्त क्षेत्र में अधजला शव मिलने से लोगों में भय का माहौल है. स्थानीय लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है. ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में मकई तोड़ने के विवाद में मारपीट, बुजुर्ग की मौत, दोनों पक्ष से दो लोग घायल

Next Article

Exit mobile version