गोह में हाइवा ने बाइक बाइक सवारों को रौंदा, युवक की मौत
औरंगाबाद न्यूज : गोह मुख्यालय के हमीदनगर मोड़ के समीप हुई घटना
औरंगाबाद न्यूज : गोह मुख्यालय के हमीदनगर मोड़ के समीप हुई घटना फोटो नंबर-7- रोती-बिलखतीं मृतक की मां. प्रतिनिधि, गोह गोह मुख्यालय के हमीदनगर मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसकी पहचान गोह पुंदौल के संतोष कुमार के रूप में हुई है. एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसकी पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई है. घटना के अनुसार, संतोष कुमार और सुजीत कुमार शनिवार की शाम बाइक से पुंदौल गांव जा रहे थे, तभी हमिदनगर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें रौंद दिया. दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आसपास के लोगों के सहयोग से पुलिस ने दोनों जख्मियों को पीएचसी गोह में भर्ती कराया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान संतोष कुमार की मौत हो गयी, जबकि सुजीत कुमार का इलाज अभी भी जारी है. घंटों रहा सड़क जाम इधर, संतोष कुमार की मौत की खबर सुनते ही उनके परिजनों का रोते-रोते हाल बेहाल हो गया. उसकी मां और पत्नी के चीत्कार से गांव का कोना-कोना दहल उठा. परिजनों ने सरकार से मुआवजे और आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क को जामकर मुआवजे की मांग की. पता चला कि दुर्घटना के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है