Loading election data...

निजी स्कूलों व कॉलेजों से वसूला जायेगा होल्डिंग टैक्स

डीएम ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 10:14 PM
an image

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जिला स्तरीय आंतरिक संसाधन एवं राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक कीई. आंतरिक संसाधन की बैठक में डीएम ने सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों से राजस्व का स्रोत एवं मासिक वार कितना राजस्व वसूली की गयी है इसकी जानकारी प्राप्त की. वहीं अत्यधिक राजस्व में बढ़ोतरी करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीएम द्वारा औरंगाबाद शहरों में स्थित निजी स्कूलों एवं कॉलेजों से होल्डिंग टैक्स वसूलने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. उन्होंने नये पंचायत सरकार भवन के निर्माण में उत्पन्न हो रही कठिनाइयों को लेकर सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों से बारी-बारी से पंचायतवार समस्याओं से अवगत हुए व संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. राजस्व मामलों में दाखिल खारिज, आधार सीडिंग एवं अभियान बसेरा फेज-2 की विशेष रूप से समीक्षा की गयी. सभी संबंधित अंचलाधिकारियों को विभागीय निर्देश के आलोक में जमाबंदी के आधार सीडिंग में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. दाखिल खारिज के 63 दिन से अधिक से लंबित मामलों में संबंधित अंचलाधिकारी को फटकार लगाई गई एवं एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित मामलों का निष्पादन करने का आदेश दिया गया. आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लाने के लिए फिर से कैंप का आयोजन अंचल स्तर पर करने एवं अभियान बसेरा फेज-2 के अंतर्गत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को सभी लंबित सीडब्ल्यूजेसी व एमजेसी में प्रति शपथ तैयार कर यथाशीघ्र विधि शाखा में अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, प्रभारी राजस्व शाखा सच्चिदानंद सुमन, सदर डीसीएलआर स्वेतांक लाल, डीसीएलआर दाउदनगर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, सभी बीपीआरओ एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version