19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन संभव नहीं : प्रमुख

नया पौधा-नया जीवन : प्रभात खबर के सहयोग से मिडिल स्कूल कुटुंबा में किया गया पौधारोपण

अंबा. वृक्ष प्रकृति से मिला अनमोल उपहार है, जिससे धरती की सुंदरता बनी रहती है. जहां वृक्ष नहीं होते वहां धरती वीरान दिखती है. इसीलिए वृक्ष को धरती का शृंगार कहा जाता है. ये बातें प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने कही. वे नया पौधा- नया जीवन कार्यक्रम के तहत प्रभात खबर द्वारा गुरुवार को मिडिल स्कूल व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मानव के साथ-साथ सभी जीव जंतुओं के लिए वृक्ष जरूरी है. वृक्ष से जहां एक ओर ऑक्सीजन मिलता है. वहीं, दूसरी ओर फल-फूल व इमारती लकड़िया भी प्राप्त होते हैं. वृक्ष से हमें ऑक्सीजन मिलता है, जिसके बगैर मानव जीवन संभव नहीं है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों व सभी बच्चों से आसपास के खाली पड़े जमीन पर पौधारोपण करने की अपील की. प्रमुख ने कहा कि प्रभात खबर एक ऐसा समाचार पत्र है, जो विभिन्न मुद्दों के प्रकाशन के साथ-साथ सामाजिक एवं जनकल्याण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरूक भी करता है. पांच वर्ष पहले बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नारी शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया. जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है. आज ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी बेहतर ढंग से पढ़ाई कर कई क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर रही हैं. प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर प्रतिवर्ष सैकड़ो प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है, तो अपराजिता सम्मान समारोह आयोजित कर महिलाओं को भी प्रेरित किया जाता है. इतना ही नहीं प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने के लिए भी प्रभात खबर द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के लिए प्रभात खबर द्वारा किये जा रहे प्रयास की जितनी भी सराहना की जाये वह कम है. विश्वनाथ पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने किया. इससे पहले बर्बाद कर दिया जंगलों को, तबाह हो गई जिंदगी, एक पौधा तो लगाओ यारों, बदल जायेगी जिंदगी स्लोगन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस क्रम में प्रमुख के साथ महाराजगंज वन क्षेत्र के अधिकारी अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, पीएनबी कुटुंबा के शाखा प्रबंधक निरंजन गौतम, पंचदेव धाम छपरा के नेचुरोपैथी चिकित्सक डॉ निशीगंधा सुभाष नेवाडे, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, इंजीनियर रौशन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया. विद्यालय परिसर में अलग-अलग प्रजाति के दर्जनों पौधे लगाये गये हैं. इस मौके पर लक्ष्मी नारायण पांडेय, अभिमन्यू कुमार, प्रभारी वार्डन आंचल कुमारी, लेखापाल आशा कुमारी, शिक्षक सत्येंद्र सिंह, विमल चौहान, कुमारी नंदिनी, कमाल फातमा, पूनम उपाध्याय, संगीता कुमारी आदि थे. महाराजगंज वन क्षेत्र के रेंजर अविनाश कुमार ने कहा कि मानव के साथ-साथ हर जीव जंतु के लिए पौधे जरूरी है. इनके बगैर मानव जीवन संभव नहीं है. ऐसे में सुंदर एवं स्वच्छ जीवन के लिए बड़े पैमाने पर पौधारोपण करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वृक्ष की कटाई करना कानूनन अपराध है. अति आवश्यक कार्य होने पर विभाग से अनुमति लेने के उपरांत वृक्ष की कटाई की जा सकती है. यदि पौधारोपण के प्रति हर लोग सजग हो जाये और व्यापक पैमाने पर पौधारोपण किया जाये, तो मौसम अनुकूल रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने का नतीजा हम सब भुगत रहे हैं. प्रभात खबर द्वारा पौधारोपण के क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है जो सराहनीय है. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने कहा समाज के हर तबके के लोगों को संकल्पित होकर पौधारोपण करने की जरूरत है. प्रभात खबर द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. हम सभी मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ायेंगे. थानाध्यक्ष ने नये कानून की जानकारी देते हुए बच्चों को किसी भी तरह की समस्या से संबंधित सूचना 112 नंबर टोल फ्री नंबर पर देने की बात कही. कार्यक्रम को शाखा प्रबंधक निरंजन गौतम, पंचदेव धाम चपरा के नेचुरोपैथी चिकित्सक डॉ निशीगंधा सुभाष नेवाडे, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया. सबों ने प्रभात खबर द्वारा चलाए जा रहा है पौधारोपण कार्यक्रम को सराहनीय बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें