ओबरा. ओबरा के खुटहां गांव के बधार में मंगलवार की दोपहर अगलगी की घटना में सैंकड़ों एकड़ में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. इस घटना में खुटहां के साथ-साथ जमुहारा के किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है. अचानक आग लगने से सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. बगल के गांव चेचाढी भुइंया के ग्रामीणों की नजर आग की लपटों पर पड़ी तो ग्रामीण दौड़ पड़े. डीजल पंप चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें काफी तेज थी. लोगों ने इसकी सूचना दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार को दी. एसडीओ ने तत्परता दिखाते हुए दाउदनगर से दो अग्नि शामक दल को घटनास्थल पर भेजा. हालांकि अग्निशमन दल पहुंचते-पहुंचते किसानों को काफी नुकसान हो गया. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी हरिहरनाथ पाठक ने राजस्व कर्मचारी, अंचल व निरीक्षक को घटनास्थल पर आकलन के लिए भेजा. प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहां गांव के किसान कैलेंदर यादव के छह बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. वहीं दूधेश्वर सिंह के तीन बीघा, अशोक तिवारी के 12 बीघा, निशांततिवारी का छह बीघा, अखिलेश तिवारी का छह बीघा, राजेश्वर सिंह के तीन बीघा, बिहारी सिंह के तीन बीघा, शालिग्राम सिंह के चार बीघा, कुंडल सिंह के चार बीघा, अवधेश सिंह के तीन बीघा, धर्मेंद्र कुमार के दो बीघा समेत अन्य किसानों के खेतों में लगी फसलें जलकर खाक हो गयी. किसान कौशल कुमार, रामसुंदरी देवी, विनोद राम, रामराज प्रसाद, असरफी कुंवर, सुरेंद्र प्रसाद, संजय चौधरी, फुलवंती देवी, दिलकेश्वर राम, रवींद्र पासवान, रामजीराम, मिथलेश पासवान, विजय चौहान, दुलारी देवी, गुड्डू भुइयां, चंदन कुमार, नागेश्वर भुइयां आदि किसानों को भी फसल जलने से नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि फसल में आग कैसे लगी, इसकी पता नहीं चल पाया. फसल नुकसान के एवज में आपदा राहत के तहत सही आकलन करते हुए सहायता राशि मुहैया कराने की मांग की गयी है. घटनास्थल पर ओबरा थाने की पुलिस भी पहुंचकर जानकारी हासिल की. नवनेर गांव के समाजसेवी तथा किसान जयनंदन यादव ने बताया कि किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इधर, डिहरा पैक्स के संभावित प्रत्याशी व समाज सेवी सौरभ कुमार सिंह ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. अंचलाधिकारी हरिहरनाथ पाठक ने बताया कि अगलगी की घटना में हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. पीड़ित किसानोंको नियमानुसार सहायता राशि दिलायी जायेगी.
Advertisement
खुटहां में अगलगी से सैकड़ों एकड़ में गेहूं की फसल राख, किसानोंको नुकसान
खुटहां के साथ-साथ जमुहारा के किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement