मदनपुर में सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत, बेटा घायल

वहां सुनीता के ममेरे भाई की बेटी की शादी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:11 PM
an image

औरंगाबाद/मदनपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह की है. मृतकों में मदनपुर थाना क्षेत्र के ही पूर्णाडीह गांव निवासी देवेंद्र प्रसाद व उनकी पत्नी सुनीता देवी शामिल है. वैसे इस घटना में दोनों का इकलौता पुत्र पीयूष कुमार घायल हो गया है. दोनों पति-पत्नी अपने बेटे के साथ बाइक से झारखंड के हंटरगंज स्थित घोड़ी-घाट गांव में रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने गये थे. वहां सुनीता के ममेरे भाई की बेटी की शादी थी. शादी संपन्न होने के बाद तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे. जैसे ही खिरियावां मोड़ के समीप पहुंचे कि उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी. तीनों बाइक से सड़क पर गिर गये. तभी पीछे से तेजी गति में जा रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने आशा सुनीता को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं उसके पति व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर मदनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर में भर्ती कराया. हालांकि, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. पता चला कि मगध मेडिकल कॉलेज गया जाने के दौरान आशा सुनीता के पति देवेंद्र प्रसाद की भी मौत हो गयी. फिलहाल घायल पुत्र पीयूष का इलाज चल रहा है. इधर, जानकारी मिली कि पति देवेंद्र प्रसाद का पोस्टमार्टम गया पुलिस और पत्नी सुनीता देवी का पोस्टमार्टम औरंगाबाद पुलिस द्वारा कराया गया. आशा के तौर पर काम करती थी सुनीता दुर्घटना में देवेंद्र प्रसाद और सुनीता देवी की मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. गांव का हर व्यक्ति सदमे में है. घायल बेटे की सलामती के लिए परिजन भगवान से दुआ मांग रहे है. इधर, जानकारी मिली कि मृतका सुनीता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में आशा के तौर पर कार्यरत थी. जबकि देवेंद्र दूसरे प्रदेश में रहकर किसी कंपनी में जॉब करते थे. पुत्र पीयूष घर का इकलौता चिराग है. दोनों पति-पत्नी के जाने के बाद पीयूष अकेला रह गया. एक ही झटके में उसके सर से माता-पिता का साया उठ गया. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हुई है. वहीं, घायल पुत्र का इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version