हर खेत तक पानी पहुंचाने में रहूंगा कामयाब, बहुत जल्द होगा साकार : सुशील
उत्तर कोयल परियोजना को धरातल पर लाने के लिए अपना खून पसीना एक कर दिया
औरंगाबाद कार्यालय. उत्तर कोयल परियोजना को धरातल पर लाने के लिए अपना खून पसीना एक कर दिया. जिस परियोजना पर कांग्रेस की सरकार ने ताला मार दिया था. लाखों किसानों की उम्मीदों को कुचल दिया गया था. उस परियोजना को जीवंत करने में सबकुछ लगा दिया. परियोजना का काम तेजी से हो रहा है और यह धरातल पर कभी भी देखा जा सकता है. हर खेत तक लाल पानी पहुंचेगा. बहुत जल्द यह साकार होने वाला है. जो लोग किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे है उनकी कोशिश नाकाम होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद के लोगों को कहा है कि परियोजना को पूरा कराना उनकी गारंटी है. ये बातें जनसंपर्क अभियान के दौरान एनडीए प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह ने कही. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से अपने उद्देश्यों को रखा. जगह-जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ. लोगों ने समस्याएं भी सुनायी और उसके समाधान का वादा किया. उन्होंने कहा कि वे सभी वर्गों के विकास के लिए हमेशा से संकल्पित रहेंगे. इस बार भी आप सभी अपना आशीर्वाद दें. औरंगाबाद के विकास और देश की तरक्की के लिए नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना आवश्यक है.जाति, धर्म से ऊपर उठकर एनडीए के पक्ष में वोट करें. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में जो भी समस्याएं बची हुई है उन्हें दूर की जायेगी. इधर, दूसरे तरफ एनडीए के पदाधिकारियों वे कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीम ने शहर से लेकर गांव-गांव तक हर घर दस्तक दिया एवं भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर के सत्येंद्र नगर, ब्लॉक कॉलोनी, करमा रोड, श्रीकृष्ण नगर, चित्रगुप्त सहित अन्य इलाकों में घूम-घूमकर व डोर टू डोर अभियान चलाया.