अवैध निजी क्लिनिकों में लगा ताला, मांगे गये कागजात

कुछ अल्ट्रासाउंड केंद्रों भी जांच की गई

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:44 PM

दाउदनगर. अवैध रूप से संचालित क्लीनिक, हॉस्पिटल, पैथोलॉजिकल लैब, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड केंद्रों की औचक जांच हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में दो-दो सदस्यीय टीम बनायी गयी है, जिसमें बीडीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी या चिकित्सा पदाधिकारी को शामिल किया गया है. इसकी रिपोर्ट बुधवार को प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद दाउदनगर में अवैध रूप से या बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे निजी क्लिनिकों में ताला लटका दिखा. इसका खुलासा तब हुआ, जब टीम में शामिल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनमोल कुमार जांच के लिए निकले. सूत्रों से पता चला कि कई निजी क्लिनिकों का ताला ही बंद पाया गया. वहीं, कुछ अल्ट्रासाउंड केंद्रों भी जांच की गई है और उसके संचालकों को कागजात लेकर कार्यालय अवधि में कार्यालय में बुलाया गया है. कागजातों की जांच की जायेगी. ज्ञात हो कि जिले के लगभग सभी प्रखंडों में निर्धारित मापदंडों का अनुपालन किये बगैर निजी नर्सिंग होम, क्लिनिक, पैथोलॉजिकल लैब, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड केंद्रों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिसमें आम मरीजों का शोषण करने की शिकायतें प्रायः मिलते रहती है. जिला प्रशासन द्वारा औचक निरीक्षण एवं जांच के लिए टीम गठित करने के बाद बिना मापदंड के और अवैध रूप से चल रहे निजी क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version