अंगूठी व नकद रुपये के लिए ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या
मृतका के पिता ने दामाद, समधी सहित अन्य पर लगाया हत्या का आरोप
नवीनगर. टंडवा थाना क्षेत्र के रामसागर बिगहा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या ससुराल वालों द्वारा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 30 मई की है. मृतका की पहचान चंदन पासवान की 25 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी के रूप में हुई है. मृतका के पिता ने अपनी पुत्री की हत्या का आरोप दामाद, समधी सहित अन्य लोगों पर लगाया है. टंडवा थाना पुलिस को दिये फर्द बयान में मृतका के पिता व पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के विरधवर गांव निवासी अमरेश पासवान ने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी चार वर्ष पहले रामसागर बिगहा निवासी नागेंद्र राम के पुत्र चंदन पासवान से की थी. दोनों का एक दो वर्ष का बच्चा भी है. पिछले दो वर्षों से दामाद द्वारा अंगूठी व एक लाख रुपये की मांग पुत्री से की जा रही थी. वह बार-बार अपने पिता को गरीब होने की बात कहती थी, लेकिन ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे. 30 मई की शाम चार बजे समधी नागेंद्र राम ने फोन पर सूचना दी कि सावित्री की तबीयत खराब है. सूचना पर अपनी पत्नी मीना देवी व अन्य परिजनों के साथ रामसागर पहुंचे, तो पुत्री के घर में कोई नहीं था और उसका शव आंगन में पड़ा हुआ था. शरीर पर चोट के निशान थे. पता किया तो जानकारी मिली कि पति चंदन कुमार पासवान, समधी नागेंद्र राम, देवर दीपक पासवान, सास शारदा देवी सहित पांच लोगों ने लाठी-डंडे व लोहे के रड से पीटकर सावित्री की हत्या की है. इधर, फर्द बयान होने के बाद टंडवा पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है