ससुराल वाले ने विवाहिता की गला घोंटकर की हत्या

बेटी की हत्या के मामले मृतका के पति ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:12 PM

कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा गांव की 25 वर्षीय विवाहिता सरिता देवी की हत्या ससुराल वालों द्वारा गला घोंटकर किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार की रात की बतायी जाती है. मृतका उक्त गांव के राहुल मेहता उर्फ अनुज मेहता की पत्नी थी. मृतका के भाई रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान गौरा निवासी सुदामा मेहता ने बताया कि वर्ष 2015 में उसने अपनी बेटी की शादी दधपा गांव के राहुल मेहता के साथ की थी. इधर, शनिवार की सुबह उन्हें फोन पर बेटी की तबीयत ज्यादा खराब होने की सूचना मिली. जब वे परिजनों के साथ दधपा पहुंचे तो उनकी बेटी मरी पड़ी हुई थी. वहीं ससुराल वाले हकीकत कि जानकारी देने से परहेज करते रहे. मृतका के गले में रस्सी का निशान था. विवाहित के पिता का आरोप है कि ससुराल के सभी लोगों ने एक राय होकर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि अंतर्कलह में उसकी हत्या हुई है. मृतिका के पति का आचरण पर ठीक नहीं था. इसके वजह से सबकुछ ठीक-ठाक नही चल रहा था. पति-पत्नी दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहता था. घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के मायके दोमुहान गौरा से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष दधपा पहुंच गये और शव को देखकर चिल्लाने लगे. इस बीच ससुराल पक्ष के सभी लोग अपना घर छोड़कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. यहां तक की फॉरेंसिक टीम भी घटना की जांच के लिए यहां पहुंची. जांच का क्रम पूरा होने के बाद शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई. इस क्रम में मृतिका के मायके पक्ष के लोग उसके दो बच्चों आठ वर्षीय अंजली व चार वर्षीय अंशु को लाने की मांग करने लगे. हालांकि स्थानीय प्रतिनिधि व अन्य लोगों के द्वारा पहल की गयी पर सफलता नहीं मिली. दोनो बच्चों को नहीं लाने पर आक्रोशित मायके पक्ष के लोगों ने दधपा गांव के समीप अंबा-नवीनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान कुछ देर तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसी बीच थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, उमेश यादव, रवि शंकर व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृतिका के परिजनों को समझाया-बुझाया और दोनों बच्चों को मंगवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया. भाई सुदामा मेहता ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. ससुराल वालों द्वारा दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की जाती थी. उसने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने दहेज की राशि न देने पर उसकी हत्या कर दूसरी शादी कर लेने की धमकी भी दी थी. पहले भी मामले को लेकर पंचायती हुई थी. इसके बावजूद उक्त लोग नहीं माने और अंततः उसकी बहन की हत्या कर दिया. उसने पति के अलावा ससुर श्रीकान्त मेहता, सास बिन्दु देवी, ननद नेहा कुमारी व देवर सनोज कुमार पर गला घोट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उसने कुटुंबा थाना में आवेदन देने की बात भी बताया है. हालांकि, पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतिका के शव को अंतिम संस्कार करने के लिए सुपूर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version