औरंगाबाद शहर. सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पीएनबी के मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार एवं मुख्य प्रबंधक अजीत हर्षवर्द्धन, अग्रणी जिला प्रबंधक उपेंद्र चतुर्वेदी द्वारा भ्रमण किया गया. आरसेटी निदेशक राजकुमार सिंह द्वारा गतिविधियों एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. निदेशक ने कहा कि यहां आरसेटी की स्थापना के उद्देश्यों के तहत सभी कार्य संचालित किए जा रहे हैं. मंडल प्रमुख ने कहा कि आज आरसेटी बेरोजगार ग्रामीणों युवक एवं युवतियों के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म प्रदान कर रही है. बेराजगार ग्रामीण यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन कर समाज में अपनी पहचान बना रहे हैं. आरसेटी समाज में विकास के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा बदलाव करने की भूमिका निभा रहा है. मंडल प्रमुख ने संस्थान में चल रहे बकरी पालन के प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत कर जानकारी ली. उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य मूलतः विषयवस्तु संबंधित प्रशिक्षण प्रदान कर आपको स्वरोजगार करने हेतु सक्षम बनाना है. इसके बाद स्वरोजगार स्थापित करने में आने वाली परेशानियों को हल करने में संस्थान द्वारा आपको मदद प्रदान की जायेगी. बैंकों से वित्तीय सहायता लेने में भी संस्थान तथा पंजाब नेशनल बैंक आपकी मदद करेगा. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि बकरी पालन कृषि क्षेत्र में व्यवसाय का अच्छा माध्यम है जिसके द्वारा आय को बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को तन्मयता एवं लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी. साथ ही सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा दो पहिया वाहन मरम्मत के 30 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त एवं असेसमेंट में पास 35 प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन के लिए टूल किट भी प्रदान किया गया. अधिकारियों द्वारा संस्थान परिसर में पौधारोपण भी किया गया. इस मौके पर संकाय रामनंदन कुमार, रामरुप कुमार, कार्यालय सहायक दीपक कुमार सिंह, राजू प्रसाद के साथ-साथ सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है