अनुमंडल मुख्यालय में बाइक चोरी की बढ़ रहीं घटनाएं

शहर में सुरक्षित जगहों पर सबसे अधिक हो रही घटनाएं

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:57 PM

दाउदनगर. अनुमंडल मुख्यालय में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इसके कारण दोपहिया वाहनों के चालक व मालिक दहशत में हैं. चोरों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थानों को निशाना बनाया जा रहा है. दिन-दहाड़े बाइक चोरी की घटनाएं अधिक हो रही है. बाइक चोरी की घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज हो रही है. कई मामलों में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराये गये हैं, लेकिन बाइक चोरी की घटनाओं का उद्भेदन नहीं हो पा रहा है. आश्चर्यजनक बात तो यह है कि बाइक चोरी की कई घटनाएं सबसे सुरक्षित स्थान माने जाने वाले अनुमंडल कार्यालय के पास से भी हुई है. भखरुआं बाजार रोड स्थित सब्जी मंडी के पास से भी बाइक चोरी की कई घटनाएं हुई हैं. शहर की गलियों एवं मुहल्ले में भी खड़ी बाइकों को चोरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. अब ग्रामीण क्षेत्र भी इससे अछूते नहीं रह गये है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाइक की चोरी की घटनाएं हो रही है. दाउदनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से तीन बाइकों की चोरी कर ली गयी है. तीनों घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गयी है. जानकारी के अनुसार, उमरचक निवासी सुजीत कुमार की बाइक अंकोढ़ा मोड़ के समीप स्थित एक निजी हॉस्पिटल के समीप से चोरी हो गयी. सुजीत द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वह अपने घर से भाई रणधीर कुमार को इंजेक्शन दिलाने के लिए अंदर ले गये. बाइक बाहर खड़ा कर अस्पताल में चले गये. जब अस्पताल से बाहर आये, तो उनकी बाइक गायब थी. बाइक चोरी की दूसरी घटना दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर तरारी से जिनोरिया जाने वाली सड़क पर गुरुवार की शाम हुई है. कुर्बान बिगहा निवासी दीनानाथ चौधरी की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया. श्री चौधरी का कहना है कि उनका पुत्र बाइक सड़क पर लगाकर खेत की ओर गया हुआ था. जब उधर से लौटा तो बाइक गायब थी. इस संबंध में श्री चौधरी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दूसरी ओर, दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर के पास से शुक्रवार की दोपहर एक बाइक की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में बाइक मालिक तरारी निवासी आकाश कुमार द्वारा थाना में शिकायत की गयी है. आकाश का कहना है कि दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर के पास स्थित एक ट्रांसफार्मर के पास अपनी बाइक को उसने लगा दिया था और एक मकान में कुछ काम से गया. जब वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी. अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बाइक को चुरा लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version