भारत तोड़ो और परिवारवादी संगठन है इंडी गठबंधन : राजनाथ सिंह

नवीनगर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम में चुनावी जनसभा को किया संबोधित

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:13 PM

नवीनगर (औरंगाबाद). देश में आरक्षण को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. इंडी गठबंधन बेरोजगारी को बढ़ावा देना चाहता है. देश की जनता इंडी गठबंधन को पूरी तरह नकार चुकी है. एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार बननी तय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. उक्त बातें नवीनगर स्थित अनुग्रह नारायण स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही. उन्होंने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को समर्थन देने की बात कही. श्री सिंह ने कहा कि हम लोग जात-पांत व धर्म की राजनीति नहीं करते. इंडी गठबंधन भारत तोड़ो और परिवारवादी संगठन है. दुनिया में भारत की शक्ति तेजी से बढ़ रही है. बम व तोप के गोले खरीदने की जरूरत नहीं है, अब भारत खुद बना रहा है. आतंकवाद खत्म हो रहा है. सेना का सशक्त निर्माण हुआ है. सरकार बनेगी तो 70 वर्ष के सभी लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख तक का मुफ्त इलाज होगा. उपेंद्र कुशवाहा को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की आवश्यकता है. इधर, प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करने से बच्चों को शिक्षा में सुविधा हुई है. हमें आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए. मंत्री नीरज कुमार बबलू ने एनडीए को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को जीता कर संसद भेजें और काराकाट को बुलंदियों पर पहुंचाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version