Loading election data...

गोह तिलन बिगहा मोड़ पर ऑटो- ट्रैक्टर की टक्कर में मासूम की मौत, चार जख्मी

खड़े ट्रैक्टर में लदा था बांस-बल्ला व तार का कंडी, अनियंत्रित ऑटो टकराया

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:25 PM

गोह. गोह थाना क्षेत्र के तिलन बिगहा गांव के समीप अनियंत्रित ऑटो सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गया. इस घटना में ऑटो में सवार 10 वर्षीय मासूम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ऑटो में सवार तीन सें चार लोग जख्मी भी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. अंतत: शव परिजनों को सौंप दिया गया. वैसे घटना रविवार की रात लगभग नौ बजे की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान डिहुरी गांव निवासी बिक्की चंद्रा के पुत्र प्रज्ञान चंद्रा उर्फ गोलू के रूप में हुई है. मृतक के दादा सुनील प्रसाद चौरसिया ने बताया की उनका पोता अपनी दादी मंजू देवी के साथ रविवार की शाम गोह बाजार से समानों की खरीददारी करने गया था. देर शाम घर लौटने के लिए ऑटो पर सवार हो गया. जैसे ही ऑटो तिलन बिगहा मोड़ के समीप पहुंचा, वैसे ही अनियंत्रित हो गया और सेंट्रिंग सामान लदे एक ट्रैक्टर से टकरा गया. ट्रैक्टर में लदा सरिया प्रज्ञानचंद्रा के छाती को चीरते हुए पार कर गया जिससे प्रज्ञान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, ऑटो में बैठे अन्य लोगो जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी गोह पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने दो की हालत गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया है अन्य का इलाज जारी है. पलभर में बुझ गया एकलौता चिराग मृतक प्रज्ञान चंदा अपनी मां निशा कुमारी व पिता बिक्की चंद्रा का एकलौता चिराग था. यह कौन जानता था की जो प्रज्ञान कुछ देर पहले अपनी दादी के साथ बाजार में घूम-घूम कर समान की खरीदारी कर रहा था. कुछ खेलने की समान लेने को लेकर जिद्द कर रहा था, वह पलक झपकते ही अपने मां-बाप व दादा-दादी के नजरों से सदा के लिए ओझल हो जायेगा. मासूम प्रज्ञान अपनी मां से जिद कर अपनी दादी के साथ बाजार गया, लेकिन जिंदा वापस नहीं लौटा. शव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन गोह पुलिस द्वारा जैसे ही प्रज्ञान चंद्रा का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौपा गया, वैसे ही परिजनों के चीत्कार से गांव का कोना-कोना दहल उठा. मासूम बेटे के शव से लिपटकर मां बस एक ही रट लगा रही थी कि प्रज्ञान उठ बेटा….जब कोई आवाज नहीं मिल रहा था तो झकझोरते हुए अपनी ममता की दुहाई दे रही थी. इस दर्दनाक दृश्य को देख हर किसी का कलेजा दहल रहा था. गांव के कुछ लोगों ने होनी का हवाला देकर परिजनों को शांत कराया. वैसे पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version