ट्रक से कुचल इंटर की छात्रा की मौत

औरंगाबाद न्यूज : बारुण में सनथुआ मोड़ के समीप छात्रा को रौंदते निकल गया ट्रक

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:50 PM

बारुण में सनथुआ मोड़ के समीप छात्रा को रौंदते निकल गया ट्रक

औरंगाबाद/बारुण़

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के सनथुआ मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक 16 वर्षीय किशोरी को रौंद दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर शाम की बतायी जाती है. वैसे मृतका की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के सनथुआ गांव निवासी रामेश्वर राम की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि खुशबू अपने घर से जोगिया बाजार पैदल सब्जी खरीदने गयी थी. सब्जी खरीदकर वापस घर लौटने के दौरान सनथुआ मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक छात्रा को रौंदते निकल गया. घटनास्थल पर ही तड़प-तड़पकर खुशबू की मौत हो गयी. इय घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बारुण थाने की पुलिस को दी. इधर, सूचना पर परिजन के साथ बारुण थाने की पुलिस पहुंची और किशोरी को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. छात्रा की मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. बारुण थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ने में काफी तेज थी खुशबू

परिजनों के बताया कि खुशबू दो बहनों में छोटी थी. इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष की छात्रा थी. घटना की सूचना पर जिला पार्षद प्रतिनिधि धनंजय कुमार व पूर्व पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिला पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. छात्रा पढ़ने में काफी तेज तर्रार थी. अगले वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा देनी थी. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version