22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउदनगर के चौरी में तालाब में डूबने से इंटर के छात्र की मौत

रांची में क्रिकेट का ले रहा था प्रशिक्षण, अपने माता-पिता का था इकलौता संतान

दाउदनगर. थाना क्षेत्र के चौरी गांव स्थित तालाब में डूबकर 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. जिसके बाद गांव में हाहाकार मच गया. घटना सोमवार की देर शाम की बतायी जाती है. मंगलवार को औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. वैसे मृतक की पहचान चौरी गांव निवासी मनोज विश्वकर्मा के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है. अविनाश अपने पिता के साथ धान का बिचड़ा उखाड़ने खेत में गया था. पिता के साथ हाथ बंटाने के बाद वह वापस अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में चौरी गांव के पश्चिमी भाग स्थित सूर्यमंदिर तालाब में कीचड़ से सने हाथ-पैर को धोने गया. किसी तरह उसका पैर फिसल गया, जिसके बाद वह तालाब की गहराई में समा गया. आसपास में किसी व्यक्ति को नहीं होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका. कुछ देर के बाद तालाब के समीप से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी, तो शोरगुल मचाते हुए अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उसे तालाब से निकाल कर इलाज के लिए हसपुरा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी. सोमवार की रात डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर संबंधित थाने की पुलिस पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया. किशोर की मौत के बाद मृतक के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. ढांढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक इंटर का छात्र था. वह अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था. पढ़ाई के साथ-साथ वह रांची में क्रिकेट का प्रशिक्षण भी ले रहा था. किशोर की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़-सा टूट पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें