औरंगाबाद को मिली वंदे भारत की सौगात
सोननगर जंक्शन से सांसद व विधायक ने दिखायी हरी झंडी
औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिले को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है. अब यहां के लोगों को पटना व टाटा जाने में सहूलियत होगी. ये अलग बात है कि जिले के मुख्य स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड के बदले सोन नगर जंक्शन पर ठहराव किया गया है. रविवार की दोपहर काराकाट सांसद राजाराम सिंह और नवीनगर के राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने गाड़ी संख्या 21893 टाटा- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पूर्व जब वंदे भारत एक्सप्रेस सोननगर स्टेशन पहुंची, तो वहां मौजूद सैकड़ों लोगों में खुशी का माहौल कायम हो गया. तमाम लोगों ने उत्साह के साथ वंदे भारत का स्वागत किया. इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे. ज्ञात हो कि गढ़वा रोड-सोननगर-गया मार्ग से गाड़ी संख्या 21893 और 21894 टाटा- पटना -टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन की शुरुआत रविवार से की गयी है. टाटा से खुलने वाली 21893 वंदे भारत एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को 13:10 बजे सोननगर स्टेशन और 14:30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. पटना से खुलने वाली 21894 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 14:40 बजे गया व 15:55 बजे बजे सोननगर पहुंचेगी. इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की शुरुआत होने से यात्रियों को पटना और टाटा की ओर त्वरित आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. काराकाट सांसद ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस से काराकाट क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे. पटना या टाटा जाने के क्रम में बेहतर सुविधा प्राप्त करेंगे. उक्त ट्रेन के ठहराव के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया है. आज उनका प्रयास सफल हो गया. अन्य ट्रेनों के ठहराव के मसले पर वे लगातार अपनी आवाज उठा रहे है. विधायक ने कहा कि नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ औरंगाबाद जिले के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस का लाभ मिलेगा. सुसज्जित सुविधा के साथ सफर तय करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है