हाइवे पर लापरवाही व लग्न की मार, कराह रहे यात्री व बाराती
36 घंटे से जाम की जद में फंसा हुआ है
औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर से गुजरी नेशनल हाइवे 19 पिछले 36 घंटे से जाम की जद में फंसा हुआ है. यात्री के साथ-साथ बाराती भी जाम के शिकार हो रहे है. शायद ही किसी वैवाहिक समारोह में समय पर बराती या तिलकहार पहुंच रहे है. कम दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को भी घंटों जाम से सामना हो रहा है. मंगलवार की पूरी रात हाइवे पर वाहनों के चक्के में ब्रेक लगे रहे. एक किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहनों को तीन से चार घंटे का समय लगा.बुधवार की शाम तक स्थिति वही बनी हुई थी. इसका असर व्यवसाय पर तो पड़ ही रहा है आम लोगों की जिंदगी भी बेहाल सी हो गयी है. औरंगाबाद जिला मुख्यालय के शहरी बाजार में भी एक जैसी स्थिति है. जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है . एनएच 19 की जाम की वजह से औरंगाबाद- पटना रोड भी बेहद प्रभावित है. शहर से जुड़ने वाली लिंक सड़कों में भी जाम का नजारा दिख जाता है. मुख्यालय के साथ- साथ रफीगंज, अंबा, दाउदनगर, मदनपुर, ओबरा में भी जाम से लोग हलकान है. सबसे अधिक परेशानी लग्न को लेकर हो रही है. जसोइया मोड के समीप बना डिवाइडर जाम में मुख्य भूमिका निभा रहा है. पुलिस बलों तैनाती नहीं होने से स्थिति भयावह है. सच कहा जाए तो यातायात पुलिस का ध्यान इस पर नहीं है. वैसे भी यातायात थाना खुद बलों की कमी से जूझ रहा है.बड़ी बात यह है कि पिछले एक सप्ताह से हाइवे का आवागमन मुश्किलों भरा साबित हो रहा है. शहर से जुड़ने वाली सड़कों पर भी भीड़ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है