20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान जन सेवा समिति ने सूबे में पाया चौथा स्थान

स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित

औरंगाबाद शहर. विश्व रक्तदाता दिवस पर शुक्रवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा पटना के एसआइएचएफडब्ल्यू भवन, शेखपुरा में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें औरंगाबाद जिले की रक्तदान जन सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल राज को लगातार चौथी बार सम्मानित किया गया. उन्हें पूरे बिहार में चौथा स्थान और औरंगाबाद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि 14 जून को हर वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. इस दिन रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पूरे बिहार के संस्थाओं, रक्तदाताओं समेत अन्य लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि और भी लोग रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन बचाने में सहयोग करें. रक्तदान जन सेवा समिति जिले वासियों के लिए एक संजीवनी जैसा काम कर रही है. अनेक जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराकर जिंदगी बचा रही है. रक्तदान जन सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि औरंगाबाद में जरूरतमंदों को अधिक से अधिक रक्त उपलब्ध कराने का प्रयास हमारी संस्था करती है. सम्मान ग्रहण करने के बाद राहुल राज ने कहा कि औरंगाबाद जिले के लिए यह गौरवपूर्ण पल है. जहां चौथी बार रक्तदान के लिए औरंगाबाद के रक्तवीरों की संस्था रक्तदान जन सेवा समिति को सम्मानित किया गया. सम्मान मिलने के बाद उस कार्य के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें